पाकिस्तान को आज बड़ा झटका FATF ने किया ब्लैकलिस्टेड
ऐसा पाकिस्तान की ओर से टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के 40 मानकों में से 32 मानकों में फेल होने पर किया गया है.
नई दिल्ली : आतंकवाद का समर्थन करने और आतंकी संगठनों को फंडिंग करने वाले पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका मिला है. शुक्रवार को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के एशिया प्रशांत क्षेत्र ग्रुप (एपीजी) ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट की सूची में डाल दिया है. ऐसा पाकिस्तान की ओर से टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के 40 मानकों में से 32 मानकों में फेल होने पर किया गया है.
एफएटीएफ की ओर से ब्लैकलिस्ट की सूची में डाले जाने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर और बुरा असर होगा. अब पाकिस्तान को वैश्विक स्तर कर्ज लेने में और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. अभी पाकिस्तान वैसे भी कंगाली के दौर से गुजर रहा है. कश्मीर मुद्दे पर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती भी झेलनी पड़ रही है.