हमारे बिलासपुर में भी रहते हैं प्रभु श्री राम के वंशज,,

बिलासपुर हाईकोर्ट वकील हनुमान अग्रवाल ने खुद को बताया भगवान का वंशज

- भुवन वर्मा बिलासपुर
- August 23,2019
बिलासपुर– खुद को भगवान का वंशज बताने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कोई खुद को हनुमान का वंशज बता रहा है तो कोई परशुराम का… ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में भी सामने आया है। एक शख्स ने खुद को भगवान राम का वंशज बताया है।

इस संबंध में अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत कर कहा है, कि अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन भगवान श्री राम के पुत्र कुश के प्रपोत्र हैं। वहीं उन्होंने राम जन्म भूमि विवाद मामले में चल रही सुनवाई पर इस तथ्य को शामिल करने की मांग भी सुप्रीम कोर्ट से की है।

बता दें, कि राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूछा था, कि क्या भगवान श्री राम का कोई वंशज देश या दुनिया में है? इस पर जयपुर राजघराने की कुमारी दीया ने पूरे वंश वृक्ष और प्रमाण के साथ दावा किया था, कि वो और उनका पूरा वंश भगवान श्री राम के पुत्र कुश के कुशवाहा वंश के 307 पीढ़ियों में से हैं। वहीं अब छत्तीसगढ़ बिलासपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत कर भगवान श्री राम के वंशज होने का जैसे ही दावा किया वैसे ही पूरे बिलासपुर में ये चर्चा का विषय बन गया है।हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने अपने दावे की पुष्टि के लिए अग्र भागवत ग्रंथ में उल्लेखित अंश को बतौर साक्ष्य के रूप में सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र के साथ पेश किया है. उनके अनुसार महाराजा अग्रसेन भगवान श्री राम के पुत्र कुश के प्रपोत्र हैं। महाराजा इक्ष्वाकु के कुल में महाराजा माधानता, महाराजा दिलीप, भागीरथ, कुकुत्स्य, महाराजा मारुत, महाराजा रघु, महाराजा दशरथ और भगवान श्री राम का जन्म हुआ। भगवान श्री राम के दो पुत्र लव और कुश थे. महराज कुश के कुल में महाराज अग्रसेन का जन्म हुआ, उनके पिता महाराजा वल्लभसेन थे. दावा किया जा रहा है, कि महाराज अग्रसेन को माता महालक्ष्मी से वरदान प्राप्त होने के बाद से अग्रवाल समाज के लोग है और वे सभी भगवान श्री राम के 34 वीं पीढ़ी के हैं।
About The Author
