ब्रेकिंग न्यूज़…… नेहरू चौक में एक बस में अचानक आग लगी,दोनो तरफ की ट्रैफिक जाम हो गयी।हमेशा की तरह दमकल को एक किलो मीटर यात्रा कर नेहरू चौक पहुचने में लगभग आधा घंटा लग गया,तब तक बस जलकर खाक

बिलासपुर में सवारी बस में आग लगने से मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं
भुवन वर्मा, 23 अगस्त 2019
बिलासपुर l एक निजी सवारी बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह से बस जल कर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि बस बिलासपुर से चंगोरी जा रही थी तभी ड्राइवर सीट के टूल बॉक्स से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। बस बिलासपुर से मरवाही के लिए शाम 6 बजे रिमझिम बारिश के बीच बस से निकली थी ।

About The Author
