श्रीगोवर्धनमठ पुरी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता कल से

3

भुवन वर्मा बिलासपुर 2 अगस्त 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगन्नाथपुरी — कल से विश्व संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में श्रीगोवर्धनमठ पुरी पीठ के द्वारा संस्थापित संरक्षित धर्मसंघ पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी एवं आनन्दवाहिनी के तत्त्वावधान में देश भर में चतुर्थ ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो पखवाड़े भर चलेगा। इस क्विज में श्रीमद्भगवद्गीता ग्रंथ पर प्रश्न पूछे जायेंगे। गौरतलब है कि इस प्रकार के विभिन्न विषयों पर अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन विगत 17 जून 2020 से किया जा रहा है। सनातनधर्म,भारतीय दर्शन,वैदिक गणित विषयों पर अब तक तीन क्विज़ के आयोजन हो चुके हैं। वैदिक गणित के क्विज़ की सफलता से सभी में उत्साह है। भारत के लगभग सभी प्रांतों से प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वैदिक गणित क्विज़ में विद्यार्थियों,शिक्षक ,प्राध्यापक, शोधार्थी ,बीएड के छात्र छात्रा , इंजीनीयर छात्र, मीडियाकर्मी, संपादक तथा लाइब्रेरियन आदि ने वैदिक गणित में अपनी अभिरुचि दिखायी । पटना
एवं बनारस विश्वविश्वविद्यालय, मडोना इंग्लिश स्कूल दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविश्वविद्यालय दरभंगा, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविश्वविद्यालय दरभंगा, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, मगध विश्वविद्यालय गया , लखनऊ विश्वविद्यालय ,डीएवी पब्लिक स्कूल राँची ,आंध्रा रॉयल कॉलेज, नेताजी सुभाषचंद्र बोस ओपन विश्वविद्यालय,इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय, महाराज सायाजी राव विश्वविद्यालय बड़ोदरा,आइ पी विश्वविद्यालय, श्री रामकृष्ण मिशन हाइस्कूल , स्कूल वापी, सेंट जेवीयर्स स्कूल भुवनेश्वर और दिल्ली विश्वविद्यालय आदि के प्रतिभागियोंने अपना नामांकन करवाया तथा क्विज़ में भाग लेकर ऑनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त किया। प्रो० इन्दिरा झा राष्ट्रीय अध्यक्षा आनंदवाहिनी, प्रो० कृष्णानन्द मिश्र आदित्यवाहिनी संयोजक और डॉ० संजीत कुमार झा आदित्यवाहिनी मार्गदर्शक ने मिलकर अंग्रेज़ी तथा संस्कृत में प्रश्नों को तैयार किया है। श्रीगोपाल ,श्री मुकेश तथा श्री किशन ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। इस बौद्धिक प्रकल्प में देश विदेश से अब तक लगभग 1900 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन क्विज़ में भाग लिया है।

About The Author

3 thoughts on “श्रीगोवर्धनमठ पुरी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता कल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *