क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड ला रही सरकार, 78 करोड़ पैन कार्ड बदल जाएंगे, पैन 2.0 पर सबकुछ जो जानना जरूरी

0
PENCARD

केंद्र सरकार ने 25 नवंबर यानी सोमवार को पैन 2.0 शुरू करने की घोषणा की। इलेक्ट्रॉनिक और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ‘नया पैन 2.0 क्यूआर कोड सुविधा के साथ आएगा।’

जब भारत में 78 करोड़ से ज्यादा आबादी के पास पैन कार्ड है, तो फिर नया पैन 2.0 लाने की क्या जरूरत। क्या सिर्फ क्यूआर कोड की वजह से केंद्र सरकार 1,432 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है।

पैन 2.0 से भारत की जनता पर क्या असर पड़ेगा और नया कार्ड नहीं बनवाने से क्या मुसीबतें आएंगी। इसी टॉपिक पर है आज का एक्सप्लेनर…

सबसे पहले जानते हैं कि पैन कार्ड क्या होता है… परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड 10 अंकों का एक ऐसा नंबर होता है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है। सभी भारतीयों के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। यह पहचान पत्र के साथ वित्तीय मामलों में भी इस्तेमाल किया जाता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed