छत्तीसगढ़ में पहली बार गाड़ियों में लगेंगे 3 नंबर प्लेट:40 लाख गाड़ियों में हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट होगा अपडेट; फास्टैग लगाने की जरुरत नहीं

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के 40 लाख से ज्यादा वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) परिवहन के अधिकारी लगवाएंगे। परिवहन मुख्यालय के अफसरों ने इस संबंध में बैठक करने के बाद अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। HSRP लगने के बाद इन वाहनों में तीन नंबर प्लेट होगी। इसके बाद फास्टैग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
परिवहन अधिकारियों ने दैनिक भास्कर को बताया, कि अप्रैल 2019 से पहले के जितने भी वाहन है, उन सभी में 120 दिन के अंदर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने का टारगेट रखा है। HSRP लगाने के लिए परिवहन विभाग ने मेसर्स रीयल मेजॉन इंडिया लिमिटेड और रोसमर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड को अधिकृत किया है।
निर्देश का पालन नहीं करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ परिवहन नियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। वाहन मालिकों की सुविधा के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन चिन्ह आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट में उपलब्ध होगी।
About The Author
