राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन आज , राष्ट्रपति – प्रधानमंत्री होंगे शामिल

0

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन आज , राष्ट्रपति – प्रधानमंत्री होंगे शामिल

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 सितंबर 2020,

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — मोदी सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा कर चुकी है। आज सुबह 10;30 बजे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक सम्मेलन होगा। जिसमें महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का विषय “उच्च शिक्षा के बदलाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भूमिका” रखा गया है। इस कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालयों के कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति को बड़े बदलाव के साथ स्कूल और उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने में मददगार बताया है। पीएमओ का कहना है कि यह एक भारत केंद्रित शिक्षा प्रणाली को लागू करते हुये न्यायसंगत और जीवंत ज्ञान से लैस समाज का निर्माण करने की दिशा में प्रयास है।नई शिक्षा नीति में कहानी, रंगमंच, सामूहिक पठन पाठन, चित्रों का डिस्प्ले, लेखन कौशलता, भाषा और गणित पर भी जोर होगा. इस नई शिक्षा नीति के तहत देश में शिक्षा के मायने को बदला जायेगा। इससे ना सिर्फ युवाओं को शिक्षा के नये अवसर मिलेंगे बल्कि रोजगार प्राप्त करने में भी आसानी होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *