Parliament Budget Session Live: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर हंगामा, कनिमोझी ने उठाए सवाल

389
PTI12_03_2024_000272B

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 मार्च 2025

Delhi / बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है और यह सत्र सोमवार से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर को लेकर बजट पेश करने वाली हैं. साथ ही वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर भी संसद की मुहर लगाई जा सकती है. वहीं विपक्षी दल मणिपुर में भड़की ताजा हिंसा, परिसीमन और भाषा विवाद को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं.

लोकसभा में कनिमोझी Vs धर्मेंद्र प्रधान

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने कहा कि मुझे स्थगन प्रस्ताव के कई नोटिस मिले हैं लेकिन किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया है. स्पीकर ने चैंपियंस ट्र्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी. इसके बाद डीएमके सांसद कनिमोझी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के नेताओं को असभ्य बताया गया था. इस मुद्दे पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगर मैंने ऐसा कहा तो अपने शब्द वापस लेता हूं.

About The Author

389 thoughts on “Parliament Budget Session Live: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर हंगामा, कनिमोझी ने उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed