रायखेड़ा में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर वैदिक रीति से होलिका दहन व रंगपर्व का आयोजन
रायखेड़ा में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर वैदिक रीति से होलिका दहन व रंगपर्व का आयोजन
200 वर्षों से चली आ रही सनातन परम्परा आस्था व विश्वास के साथ
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 मार्च 2021
रायखेड़ा / तिल्दा । विकासखण्ड तिल्दा के ग्राम रायखेड़ा में होलिका की वैदिक रीति विधान पूजा कर होलिका दहन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
सनातन शास्त्र मान्यता पर आधारित आदिकाल से अन्याय रूपी हिरण्यकश्यप ,छल रूपी होलिका पर न्याय रूपी प्रह्लाद की विजय का पर्व होलिका दहन रंगपर्व होली की पूर्व संध्या पर मनाया जाता है ।
उल्लेखनीय है कि राजनैतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक ,ऐतिहासिक,आध्यात्मिक विरासत से समृद्ध ग्राम रायखेड़ा के गुड़ी चौक में विगत लगभग 200 वर्षों से ये परंपरा चली आ रही है कि समस्त ग्रामवासी फाल्गुन कृष्ण चौदस की रात्रि एकत्र होकर सरहदी सीमाओं पर पूजा अर्चना कर ग्राम देवी देवताओं से रोग मांदी से वर्ष भर रहवासियों की सुरक्षा हेतु प्रार्थना कर उन्हें मनाते हैं ,तद्पश्चात ब
ग्राम पुरोहित व गाँव बैगा के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में कुछ ज्योतिषीय क्रीड़ा व वैदिक कर्मकाण्ड कर होलिका दहन करते आ रहे हैं ,इसी उत्कृष्ट पुरातन सनातनी परंपरा का निर्वहन किया गया ।पूर्व जनपद अध्यक्ष दाऊ देवव्रत नायक, ब्लॉक सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर राम वर्मा, 17 वर्षों तक ग्राम के लगातार सरपंच रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य दाऊ अंगेश्वर नायक,कृषि उपज मंडी व नगर पालिका नेवरा के पूर्व अध्यक्ष डोगेन्द्र नायक, पूर्व जनपद सदस्य और सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुर्रे आदि ने जानकारी देते हुए बताया वैश्विक महामारी के संक्रमण के चलते इस बार सीमित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मास्क लगाकर,सेनेटाइजर के प्रयोग एवं फिजिकल डिस्टनसिंग जैसे प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का परिपालन करते हुए ऊक्त विधान पूर्ण किया गया ।
कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ,युवा व सभी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।