प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) ने समस्त प्रदेशवासियों को दी रंग पर्व की शुभकामनाएं
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 मार्च 2021

बिलासपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (शहर) प्रमोद नायक ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि सभी शहर वासियों को रंगों का त्यौहार होली की हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं दी । प्रमोद नायक ने कहा कि 28 मार्च की रात्रि को होलिका दहन किया जाएगा और 29 मार्च को होली खेली जाएगी। चूंकि कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन ने गाइड लाइन तय करते हुए धारा 144 लागू की है। जिसका हम सबको पालन करने की जरूरत है। होली घर मे मनाएं, भीड़ से बचें और आवश्यक कार्य के लिए कहीं जाना ही है, तो मास्क लगाए ,सेनेटाइजर का उपयोग बार बार करते रहें। उन्होंने कहा कि आपके जीवन मे होली के रंगों की तरह खुशियों कारंग चमकता रहे। अंत में समस्त नगरवासियों और प्रदेशवासियों को इस रंग पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देता हूं । सेफ रहें सुरक्षित रहें। अपने परिवार के साथ ही होली मनाएं।