पीएससी मे हो रहे लगातार घोटाले पर प्रदेश सरकार मौन: भाजयुमो का युवा अधिकार हस्ताक्षर महाभियान
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 मार्च 2021

सिमगा । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) मे हो रहे लगातार घोटाले और ऐसे मे प्रदेश सरकार मौन प्रदेश के छात्र छात्राओ के साथ हो रहे खिलवाङ को लेकर प्रदेश भाजयुमो के अवाह्न पर 10 सूत्रीय सुधार एव मांग को लेकर सिमगा मंडल मे तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के तहत विभिन्न स्थान जैसे स्कूल कालेज, शहर के चौक चौरहो मे युवाओ एव जनमानस के बीच जाकर हस्ताक्षर कराया गया हस्ताक्षर अभियान में युवाओं की भागीदारी ने यह साबित कर दिया है कि आम जनमानस में सरकार के प्रति असंतोष है ईस हस्ताक्षर अभियान मे भाजयुमो जिलामंत्री के रूप मे हेमन्त साहू ,मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, प्रकाश यादव, राहुल ठाकुर ,सुशील साहू ,अभिलाष वर्मा, निखिल राजपूत, संजय शर्मा, रोशन साहू , लखन रावत,
एव समस्त सिमगा मंडल के कार्यकर्ता एव छात्र छात्राए उपस्थित हुए