संसद रत्न सम्मान से सम्मानित हुई सांसद छाया वर्मा
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 मार्च 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर – छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को संसद रत्न 2020 अवार्ड दिया गया है। प्रथम वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। अवार्ड प्राप्त होने के बाद सांसद ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत सम्मान नहीं है बल्कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ की जनता का सम्मान है। पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव के बाद के शुरू हुई अवार्ड के तहत इस बार देश भर के आठ लोकसभा और दो राज्यसभा सांसदों को यह सम्मान दिया गया है।
सांसद छाया वर्मा के साथ ही राज्यसभा से उत्तरप्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद को भी यह सम्मान प्रदान किया गया है। वहीं बागलकोट , कर्नाटक से भाजपा सांसद पीसी गद्दीगौदर को व्यक्तिगत सांसदीय कामों के अलावा , कृषि संबंधी विभाग समिति को हेड करने के लिये चुना गया है। इनके अलावा लिस्ट में महाराष्ट्र को बारामती से राकांपा सांसद सुप्रिया सुले , महाराष्ट्र के धुले से भाजपा सांसद सुभाष रामराव भामरे , महाराष्ट्र के नंदुरबार से भाजपा सांसद हीना गावित , महाराष्ट्र के शिरूर से राकांपा सांसद अमोल रामसिंग कोल्हे , कांग्रेस पार्टी से केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर , झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे , उत्तरप्रदेश के खीरी से भाजपा सांसद अजय मिश्रा और आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू का नाम भी शामिल हैं।बता दें कि इन सभी को 17वीं लोकसभा के पहले वर्ष के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के तहत यह पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार की घोषणा प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन ने 24 जून को की थी।