वर्चुअल भव्य रामलीला के लिये आज हुआ भूमिपूजन

0

वर्चुअल भव्य रामलीला के लिये आज हुआ भूमिपूजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 अक्टूबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अयोध्या — इस नवरात्रि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे 17 से 25 अक्तूबर तक होने वाली वर्चुअल भव्य रामलीला के लिये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आज लक्ष्मण किला में भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर सिने स्टार बिंदू दारा सिंह, भाजपा सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि वर्चुअल रामलीला का प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से किया जायेगा। इस रामलीला में दर्शकों को जाने की अनुमति नही रहेगी। यह रामलीला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी, अयोध्या शोध संस्थान और उत्तरप्रदेश सरकार के सहयोग से होने जा रही है। इस रामलीला की रिहर्सल मुम्बई में हो रही है जिसका प्रसारण 14 अलग अलग भाषाओं में किया जायेगा। इस भव्य रामलीला में श्री राम की भूमिका सोनू डागर , सीता की भूमिका कविता जोशी , हनुमान की भूमिका बिंदु दारा सिंह , भरत की भूमिका सांसद रविकिशन , अंगद की भूमिका मनोज तिवारी , कैकयी की भूमिका ऋतुसिंह निभायेंगी। इसके अलावा बालीवुड के कई नामचीन हस्तियाँ भी अपनी महत्वपूर्ण किरदार निभायेंगी। इस रामलीला को दिलचस्प बनाने के लिये श्रीलंका के अशोक वाटिका की मिट्टी भी अयोध्या लायी जायेगी जिसका प्रयोग अशोक वाटिका बनाने के लिये किया जायेगा।उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हर साल रामलीला का मंचन बड़े धूमधाम से किया जाता है लेकिन इस बार की रामलीला ऐतिहासिक होने जा रही है। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कोरोना संक्रमण के बचाव के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुये इस बार की रामलीला का मंचन पूरी तरह से वर्चुअल होगा। इसका आनंद लोग सैटेलाइट चैनल ,यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म लाईव प्रसारण के जरिये ले सकेंगे। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम को पहले ही भव्य बना चुकी है। अयोध्या नगर निगम ने इस बार योगी सरकार से पिछले वर्षों के मुकाबले दोगुना बजट मांगा है। अयोध्या प्रशासन इस बार दीपावली के अवसर पर रामकथा पार्क से चरण सिंह घाट तक दीप जलाने की तैयारी कर रहा है। दुनियाँ के कोने-कोने में बैठे रामभक्त इस अद्भुत वर्चुअल रामलीला को देख सकेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *