आशीर्वाद हॉस्पिटल जहां सपने होते हैं साकार : दंपत्ति के घर 26 वर्ष बाद गूंजी किलकारी, एक ही दिन तीन महिलाओं के गोद जुड़ुवा बच्चों से भरे

1

आशीर्वाद हॉस्पिटल जहां सपने होते हैं साकार : दंपत्ति के घर 26 वर्ष बाद गूंजी किलकारी, एक ही दिन तीन महिलाओं के गोद जुड़ुवा बच्चों से भरे

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 अक्टूबर 2020


रायपुर । 5 अक्टूबर का दिन खास रहा आशीर्वाद हॉस्पिटल में तीन दंपत्ति जांजगीर,महासमुंद एवम भिलाई के घर परिवार मे खुशियों की बहार आई । जांजगीर निवासी 49 वर्षीय महिला शादी के 26 वर्षों बाद मां बनी वह भी जुड़वा बच्चों की उस महिला का मासिक धर्म 5 वर्ष पूर्व बंद हो चुका था । आशीर्वाद हॉस्पिटल इक्सी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नलिनी मड़रिया के सतत इलाज के बाद सम्पूर्ण सिस्टम ठीक किया गया ।
उपरांत टेस्ट्यूब से इलाज के बाद उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया एक बेटा और एक बेटी इस महिला इससे पहले अनेको जगह उपचार कराये सभी जगह से कहा गया था । तुमको कभी बच्चा नहीं हो सकता,,,। तुम मां नहीं बन सकती,,। क्योंकि बच्चादानी बहुत छोटा है …और अंडाशय खराब हो चुके हैं,,,,, । तमाम नकारात्मक वातावरण के बीच दंपत्ति पहुंचे डॉक्टर नलिनी के आशीर्वाद हॉस्पिटल डंगनिया रायपुर में सफल उपचार कराने के उपरांत
5 अक्टूबर को उस दंपत्ति के जीवन में खुशियां आई
मासूम संतानों को देखकर फूली नहीं समा रही है, वह दो सुंदर बच्चों एक बेटी और एक बेटे की मां बन गई ।

इसी तरह भिलाई के एक दंपति जिसे दो माह पूर्व महिला को कोरोना पॉज़िटिव हो गया था,,,।
डॉ नलिनी के मोटीवेशन व दृढ़ इच्छा शक्ति से कोरोना से बाहर आई और आज वे भी स्वस्थ जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है । इससे पहले भी दो अन्य जगह के वरिष्ठ चिकित्सक से सलाह लिए पर उन्हें सफलता नही मिली थी । वही आज ही महासमुंद के एक दंपत्ति को 11 वर्ष उपरांत दंपत्ति जोड़ों के घर भी खुशियां आई उनके जीवन में आगमन हुआ दो नवजात शिशु का खुशियों से परिवार में आनंद मंगल का वातावरण निर्मित हुआ उक्त तीनों दंपत्ति ने डॉ नलिनी मड़रिया व उनके टीम को हर्षित मन सेे शुभकामनाएं दिए।

About The Author

1 thought on “आशीर्वाद हॉस्पिटल जहां सपने होते हैं साकार : दंपत्ति के घर 26 वर्ष बाद गूंजी किलकारी, एक ही दिन तीन महिलाओं के गोद जुड़ुवा बच्चों से भरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *