श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल बिलासपुर में ‘जंगल सफारी’ थीम संग विश्व योग दिवस का रंगारंग आयोजन

बिलासपुर।श्री पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल में रोटरी क्वीन क्लब के तत्वावधान में विश्व योग दिवस का आयोजन बेहद रोमांचक अंदाज़ में किया गया। शाला के बच्चों को योग के प्रति जागृत करने के लिए शाला के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद तिवारी जी एवं डॉक्टर संजना तिवारी एवं शाला की प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में‘जंगल सफारी’ थीम पर आधारित योग दिवस आयोजित किया गया। इस विशेष सत्र के दौरान स्कूल परिसर में जंगल जैसे वातावरण में तब्दील हो गया, जहां सभी ने जोश और उत्साह से योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा जायसवाल,(अध्यक्ष ) डॉक्टर प्रकृति वर्मा(सेक्रेटरी), श्री मती ज्योति गुप्ता, श्रीमती संगीता चोपड़ा, श्रीमती अंतरा चंद्राकर, श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं श्रीमती श्वेता घटागे मौजूद रहीं। अतिथियों ने छात्रों और शिक्षकों के साथ जंगल सफारी थीम में ढले विशेष योगासनों में हिस्सा लिया और सभी को नियमित योग से तन-मन स्वस्थ रखने का प्रेरक संदेश दिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने जानवरों की वेशभूषा में हिस्सा लेकर समां बांध दिया, जिससे यह आयोजन और भी आकर्षक और यादगार बन गया। रोटरी क्वीन क्लब और स्कूल प्रशासन के संयोजन में यह आयोजन बेहद सफल रहा, और सभी अतिथियों ने बच्चों एवं शिक्षकों के उत्साह और समर्पण की सराहना की।
About The Author

The depth in this piece is exceptional.
Thanks on sharing. It’s top quality.
Greetings! Utter useful recommendation within this article! It’s the petty changes which will espy the largest changes. Thanks a lot for sharing!