मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एन सी सी संयुक्त तत्वाधान में हुआ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम

3
bcbc9355-828b-46b1-886c-98de166b9ab7

बिलासपुर।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एन सी सी संयुक्त तत्वाधान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 को पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया, इस वर्ष योग दिवस का थीम *एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग* है जो धरती और मानव के आपसी संबंधों को रेखांकित करती है तथा हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है।

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्रीमती पूर्णिमा कश्यप के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने योग के जरिए तन और मन को संतुलित करने का संकल्प लिया साथ ही स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रतिदिन योग करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य है,योग शरीर,मन और आत्मा को जोड़ने का एक तरीका है जो हमें शांति और स्वास्थ्य की दिशा में ले जाता है इसलिए प्रतिदिन योग करना चाहिए,योग से ही व्यक्ति में किसी भी कार्य के लिए योग्यता विकसित हो सकती है।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा, डॉ पी आर दांडेकर, डॉ डी के सिंह, लेफ्टिनेंट नीता जौहर, प्रो नवीन रेलवानी, कार्यक्रम अधिकारी कांति अंचल, क्रीड़ाधिकारी मुकेश बिहारी घोरे, श्री संतोष वैद्य के साथ महाविद्यालय के स्टॉफ एवं एन एस एस तथा एन सी सी के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

About The Author

3 thoughts on “मस्तूरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एन सी सी संयुक्त तत्वाधान में हुआ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम

  1. I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my difficulty You are wonderful Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed