मैंगो फेस्टिवल रायपुर में ढाई लाख रुपये किलो का आम, एक साथ दिखे 350 प्रजाति के आम

6
IMG_2611

रायपुर: एक दो नहीं पूरे 350 प्रजाति के आम रायपुर में एक साथ दिखाई दिए. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नेशनल मैंगो फेस्टिवल में यह सब देखने को मिला है. यहां विदेश की मियाजाकी आम सबके आकर्षण का केंद्र रहा. यह आम बाजार में ढाई लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है. यह खास आयोजन प्रकृति की ओर सोसायटी और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है.

6 जून से 8 जून तक चलेगा मैंगो फेस्टिवल: इस मैंगो फेस्टिवल में देसी और विदेशी आम की लगभग 350 किस्म के आम इस फेस्टिवल में प्रदर्शनी लगाई गई है. नेशनल मैंगो फेस्टिवल के आयोजन का यह तीसरा साल है. नेशनल मैंगो फेस्टिवल को लेकर लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही आम के 56 प्रकार के उत्पाद की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. आम से अचार बनाने के साथ ही मिठाई, काफी, केक, कचौड़ी, समोसा या दूसरी अन्य चीज कैसे बनाई जाती है. इसकी भी जानकारी इस आम महोत्सव में लोगों को दी जा रही है. यह फेस्टिवल 6 जून से लेकर 8 जून तक चलेगा.

About The Author

6 thoughts on “मैंगो फेस्टिवल रायपुर में ढाई लाख रुपये किलो का आम, एक साथ दिखे 350 प्रजाति के आम

  1. Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed! Very helpful information specifically the last part 🙂 I care for such information a lot. I was seeking this particular information for a very long time. Thank you and good luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *