प्रदेश का पहला नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका का भूमि पूजन हरिहर परिक्षेत्र में: डॉ संजीव शुक्ला आईजी, अनिल टाह, डॉ मढ़रिया, डॉ विनोद के आतिथ्य में

70
259bc1ad-740c-438e-beef-b8afddac095c

बिलासपुर।अंचल का एकमात्र संगठन हरिहर ऑक्सीजन परिक्षेत्र में पौधरोपण एवं जल सेवा प्रति रविवार परंपरा के अनुरूप इस रविवार को किया गया । आज हरिहर ऑक्सीजन के नया सेक्टर समृद्धि नल के ऊपरी हिस्सा में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रथम नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका का भूमि पूजन किया गया । भूमि पूजन कार्यक्रम में संजीव शुक्ला आइजी बिलासपुर रेंज, अनिल टाह, डॉ एल सी मढ़रिया,डॉ विनोद तिवारी , रेखा मदन मोहन गुल्ला, सेफली निर्मल घोष ,संजय वर्मा ,प्रकाश जोशी सहित वरिष्ठ सदस्य हरिहर ऑक्सीजोन बिलासपुर के आतिथ्य में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम 8 जून 2025, को प्रातः हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी रोड बिलासपुर में डॉ संजीव शुक्ला आईजी द्वारा छायादार पौधे का रोपण भी किया गया। उन्होंने सेवा संकल्प के साथ हरिहर में पिछले 5 साल में लगभग 3500 पौधों की सेवा जतन के साथ कार्यकर्ताओं की मेहनत को अवलोकन किये। भुवन वर्मा ने नवग्रह वाटिका एवं नक्षत्र वाटिका की भूमि पूजन वाटिका में रोपित होने वाले देव पौधे भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप ग्रहों एवं नक्षत्र के पौधों की राशिफल व पौराणिक महत्व के बारे में अवगत कराया। डॉ मढ़रिया ने कहा कि नवग्रह में 9 पौधे होते हैं वही नक्षत्र वाटिका में 27 देव पौधों का रोपण किया जाता है। जिसका ग्रह राशि व नक्षत्रों के अनुसार में विशेष अवसर में पूजा किया जाता है। नवग्रह एवं नक्षत्र का संयोग देखे तो दोनों मिलकर 36 ग्रहों होता है। वही हमारे प्रदेश का नाम भी छत्तीसगढ़ है।

डॉ संजीव शुक्ला आईजी ने अपने उध्बोधन में कहा कि सुखद पहलू है कि मुझे हरिहर परिक्षेत्र में नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका निर्माण होने वाले उद्यान व भूमि पूजन में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ । हरिहर की पूरी टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं जिन्होंने इस बृहद अभियान को निरंतरता के साथ सुरक्षित रखे हैं ।
निश्चित ही जब इतिहास लिखा जाएगा उसमें पर्यावरण के क्षेत्र में हरिहर ऑक्सीजोन का योगदान का उल्लेख जरूर होगा ।कार्यक्रम में प्रकाश जोशी हास्य योग विधा के प्रशिक्षक इंटरनेशनल हास्य एवं योग गुरु जितेंद्र कोही के शिष्य का विशेष योगदान के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

संगठन के हरिहर ऑक्सीजन के संरक्षक सदस्य अनिल टाह ने डॉ संजीव शुक्ला सहित अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए इस पुनीत अवसर में अपनी सहभागिता के लिए धन्यवाद दिये। भुवन वर्मा , डॉ शंकर यादव ,श्रीमती प्रीति हितेश चौहान संयोजक सहित बड़ी संख्या में सदस्य हरिहर ऑक्सीजन / महिला विंग उपस्थित थे।

About The Author

70 thoughts on “प्रदेश का पहला नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका का भूमि पूजन हरिहर परिक्षेत्र में: डॉ संजीव शुक्ला आईजी, अनिल टाह, डॉ मढ़रिया, डॉ विनोद के आतिथ्य में

  1. Hi my friend! I wish to say that this post is amazing, nice written and include approximately all important infos. I would like to see more posts like this.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *