अवैध खनिजों के एक माह में 57 प्रकरण, 44 लाख समझौता शुल्क की वसूली

65
5ece6f25-e00c-4ee7-b0c8-66dc832e1f02

बिलासपुर, 6 मई 2025/ खनिजों के अवैध गतिविधियों के गत मई माह में 57 प्रकरण दर्ज कर 44 लाख 60 हजार से ज्यादा का समझौता शुल्क वसूला गया है। इनमें अवैध उत्खनन के 07 प्रकरण, अवैध परिवहन के 46 प्रकरण एंव अवैध भण्डारण के 04 प्रकरण शामिल हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज, राजस्व एंव पुलिस विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। माह मई में खनिज अमला बिलासपुर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण किया गया।

प्रमुख रूप से ग्राम गतौरी में खनिज कोयला के अवैध भण्डारण के प्रकरण दर्ज कर रूपये 14 लाख रुपए, ग्राम मोढ़े, सोढाखुर्द एंव लालखदान क्षेत्र अंतर्गत खनिज रेत के अवैध भण्डारण पर 03 प्रकरण दर्ज कर राशि 4.,83 लाख रूपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया है। ग्राम करही कच्छार, अमलडीहा, उदईबंद एंव जोंधरा क्षेत्र से खनिज रेत के अवैध उत्खनन के 04 प्रकरण दर्ज कर 03 चैन माउंटेन, 01 जे सी बी एंव 02 हाईवा जप्त कर राशि 7.38 लाख रूपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया है। ग्राम बेलसरी, मोपका एंव पेंडरी क्षेत्र से खनिज मिट्टी के 03 अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज कर 03 जेसीबी, 03 ट्रेक्टर एंव 04 हाइवा जप्त कर कुल राशि 1.44 लाख रूपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया। खनिजों के अवैध परिवहन पर रेत के 38 प्रकरण, निम्न श्रेणी चूनापत्थर के 06 प्रकरण,साधारण पत्थर के 01 प्रकरण एंव मिट्टी के 01 प्रकरण दर्ज कर कुल राशि 10 लाख रूपये वसूल किया गया।

इस प्रकार खनिजों के अवैध भण्डारण के 04 प्रकरण दर्ज कर कुल राशि 25.72 लाख रुपए वसूल किया गया। खनिजो के अवैध उत्खनन के 07 प्रकरण दर्ज कर कुल राशि 8.82 लाख वसूल किया गया। खनिजो के अवैध परिवहन के 46 प्रकरण दर्ज कर कुल राशि 10.05 लाख वसूल किया गया। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर खनिज, राजस्व एंव पुलिस विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

About The Author

65 thoughts on “अवैध खनिजों के एक माह में 57 प्रकरण, 44 लाख समझौता शुल्क की वसूली

  1. I’d should verify with you here. Which isn’t one thing I normally do! I enjoy reading a put up that can make people think. Also, thanks for allowing me to comment!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *