राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ,विधायक अमर अग्रवाल ने कहा-ताइक्वांडो खेल के साथ आत्मरक्षा करना सिखाता है

बहतराई इंडोर स्टेडियम में प्रदेश भर के 560 खिलाड़ी एवं ऑफिसर शामिल हुए उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक, महापौर तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
बिलासपुर।20वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शहर विधायक अमर अग्रवाल ने किया। बहतराई खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 34 जिलों के 560 से अधिक खिलाड़ी एवं ऑफिशल भाग लिए हैं। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक अमर अग्रवाल ने कहा है कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शहर में निरंतर 25 सालों से आयोजन हो रहा है जिसका मैं साक्षी हूं ताइक्वांडो खेल के साथ आत्मरक्षा की कला भी सिखाता है साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास जगाता है । वही खिलाड़ी अपने को उच्च स्तर पर जब निखारता है तो देश के पटल पर चमकता है । महापौर पूजा विधानी ने भी खिलाड़ियों को खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए आयोजन कर्ताओं को बधाईदी है।
इस अवसर पर लेलूंगा के गोकुलानंद पटनायक ने कहा कि खेल व्यक्ति तो मैं निखार आता है शांति राम कथा के माधयम से बच्चों में उत्साह वर्धन किया। राजय स्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता के आयोजन समिति के प्रमुख तथा राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी एवं अध्यक्ष मनोज भिवगढे ने बताया कि प्रतियोगिता में राजभर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। आज उद्घाटन अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव अरविंद तिवारी लैलूंगा भाजपा मंडल प्रभारी गोकुलानंद पटनायक भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष रामदेवकुमावत, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर,ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज तिवारी के अलावा जिले भर के खेल प्रेमी उपस्थित थे। रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच इलेक्ट्रॉनिक सेंसर सिस्टम से होंगे । प्रतियोगिता चार आयु वर्ग में सब जूनियर के केडेट ,जूनियर बालक बालिका एवं सीनियर महिला पुरुष वर्ग पर आधारित होगी। विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सालेंगे। जोकि आने वाले समय में उत्तराखंड मेंहोगी। आज बहतराई इंदौर स्टेडियम में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने अपना खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 9 जून को इस प्रतियोगिता का समापन होगा।
90 के दशक के मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों का होगा सम्मान
ताइक्वांडो खेल संघ के महासचिव महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि सुबह जहां आज सुबह से 8 जून को विभिन्न आयु वर्ग में सीनियर प्रतियोगिता शुरू होगी। वहीं दूसरी ओर 1990 के दशकके मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों का आयोजन समिति के द्वारा बहतराई स्टेडियम खेल मैदान में सम्मान किया जाएगा। जिसमें 15 से अधिक महिला पुरुष शामिल हैं जिनको स्मृति चिन्ह तथा साल श्री फल से सम्मानित किया जाएगा। आज के पदक वितरण समारोह मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा श्रीमती जयति चटर्जी मित्रा,डॉक्टर राहुल वर्मा, प्रवीण शर्मा ,निलेश विश्वास, अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
About The Author

Do you have a spam problem on this website; I also am a blogger, and I was wondering your situation; many of us have developed some nice procedures and we are looking to trade methods with others, be sure to shoot me an email if interested.