सर्वे की मंजूरी : धमतरी से कोंडागांव 183.19 किमी तक बिछेगी रेल लाइन, रेल मंत्रालय से हरी झंड़ी

छत्तीसगढ़ में एक नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे को मंजूरी मिल गई है। जो धमतरी से कोंडागांव तक 183.19 किमी नई रेलवे लाइन के लिए रेल मंत्रालय द्वारा सर्वे को मंजूरी दी गई है।
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टीविटी बढ़ाने पर लगातार काम होने का दावा रेलमंत्री ने कांकेर सांसद को लिखित जवाब में दिया है। रेलमंत्री ने यह भी दावा किया है, कि छत्तीसगढ़ में एक नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे को मंजूरी मिल गई है। जो धमतरी से कोंडागांव तक 183.19 किमी नई रेलवे लाइन के लिए रेल मंत्रालय द्वारा सर्वे को मंजूरी दी गई है। बुधवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने रावघाट परियोजना पर भी लेटेस्ट अपडेट साझा किया।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, इसके अतिरिक्त कांकेर जिले की रेल कनेक्टिविटी को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए, धमतरी से कोंडागांव तक 183.19 किमी नई रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण स्वीकृत किया गया है। यह नई लाइन बांसकोट और अमरावती होते हुए गुजरेगी। इस रेलवे ट्रैक का काम पूरा होने के बाद कांकेर क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
दरअसल, कांकेर सांसद भोजराज नाग ने लोकसभा में प्रश्न रखा कि क्या धमतरी रेलवे लाइन को कांकेर शहर से जगदलपुर तक विस्तारित करने का कोई प्रस्ताव है केन्द्रीय रेल मंत्री ने अपना जवाब सदन में रखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा कांकेर जिले में रेल कनेक्टिविटी में सुधार लाने के लिए कदम उठाए हैं। इसके तहत, दल्लीराजहरा- रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन परियोजना (कुल लंबाई 235 किमी) को दो चरणों में क्रियान्वित किया जा रहा है।
रावघाट परियोजना 77 किमी का काम पूरा
वैष्णव ने बताया कि, दल्लीराजहरा से रावघाट 95 किमी का प्रथम चरण पूर्णता की ओर है। इस चरण में दल्लीराजहरा से ताडोकी तक 77 किमी तक की लाइन चालू कर दी गई है। इस परियोजना पर 31 मार्च 2024 तक कुल 1,028 करोड़ का व्यय किया जा चुका है। इसी प्रकार रावघाट से जगदलपुर 140 किमी तक रेलवे लाइन दूसरे चरण में बिछाई जानी है। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है।
About The Author

маркетплейс аккаунтов магазин аккаунтов
Ready-Made Accounts for Sale Social media account marketplace
account store ready-made accounts for sale
sell accounts accounts marketplace
purchase ready-made accounts accounts marketplace
ready-made accounts for sale buy and sell accounts
ready-made accounts for sale account sale
account selling service https://social-accounts-marketplace.live/
find accounts for sale https://accounts-marketplace-best.pro
buy account facebook ads https://buy-ads-account.click
buy facebook ads manager buy-ad-account.click
buy facebook ad account buy fb ad account
facebook bm account buy-business-manager-acc.org
tiktok agency account for sale https://buy-tiktok-ads-accounts.org