आईएसएमपी द्वारा डॉ. शाहिद अली को “बाबू राव विष्णु पराड़कर सम्मान” से किया जाएगा अलंकृत
इंटेलेक्चुअल सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोमोटर्स द्वारा समाज के सर्वोन्नति व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास, पर्यावरण शुचिता के लिए समर्पित व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में दिये गये योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इस कड़ी में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के वरिष्ठ उपाचार्य डॉ शाहिद अली को प्रेस विरासत सम्मान वर्ग में “बाबू राव विष्णु पराड़कर सम्मान” से अलंकृत करने की घोषणा की गई है। उन्हें मार्च 2025 में रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित होने वाले प्रथम एजीएम संकल्प संस्कार 2025 में सम्मानित किया जाएगा। मीडिया शिक्षा, शोध एवं लेखन के क्षेत्र में लोकप्रिय प्राध्यापक डॉ अली पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के रायपुर चैप्टर के चेयरमैन भी हैं। उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क के क्षेत्र में डॉ अली के प्रयासों से राज्य में प्रथम बार “ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024” का भी आयोजन रायपुर में 20 से 22 दिसंबर तक किया जा रहा है।
Mehmet Akif su kaçak tespiti Zeytinburnu’nda su kaçağı tespiti için harika bir ekip. Sorunumuzu çok hızlı çözdüler. https://veteranshomegiveaway.com/author/kacak/