जिला बिलासपुर ,छत्तीसगढ़ प्रांत के बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ: विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा
बिलासपुर।विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा आयोजित साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ यदुनंदन नगर (तिफरा) महाराणा प्रताप प्रखंड समुदायिक यादव भवन में किया गया जिसमें बच्चों को ब्राह्मनाद, विजय महामंत्र का जाप कराया गया व जिला मंत्री राजीव अग्रवाल भैया जी के द्वारा सभी बच्चों को अपने हिंदू धर्म से अवगत कराया गया जैसे हिंदुओं को तिलक लगाना प्रतिदिन पूजा पाठ करना वह माता-पिता का प्रणाम व आदर करना।जिला सहसंयोजीका भूमिका रायल के द्वारा हिंदू धर्म के कुछ बिंदुओं को बताते हुए सभी बच्चों को खेल खिलाया गया । जिला उपाध्यक्ष प्रकाश त्रिवेदी ,जिला सह मंत्री विक्रांत केसरवानी ,नगर मंत्री सुशांत द्विवेदी, संपर्क प्रमुख सचिन यादव ,संदीप पाठक , जिला सत्संग सह प्रमुख ,दुर्गावाहिनी नगर सहसंयोजीका अन्यया दुबे , श्रेया तिवारी ,श्रुति तिवारी ,श्रद्धा शुक्ला ,प्रमिला त्रिवेदी व 35 बच्चे उपस्थित थे ।