विश्व हिंदू परिषद जिला बिलासपुर द्वारा: बजरंग दल में युवाओं को जोड़ने हेतु महाभियान को बेहतर प्रतिसाद

2
bajraj

बिलासपुर । विश्व हिंदू परिषद जिला बिलासपुर द्वारा बजरंग दल में युवाओं को जोड़ने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें राष्ट्र प्रथम के भाव एवं हिन्दूधर्म प्रेमी युवा इस महा अभियान में जुड़कर अपनी सहभागिता प्रदान कर सकते हैं।
राजीव अग्रवाल जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं रुपेश शुक्ला जिला संयोजक बजरंग दल ने एक चर्चा में बताया कि हिंदुत्व एवं राष्ट्र सर्वोपरि की भावना युवाओं में जागृत करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है । नगर वार्ड ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर संगठन को विस्तार किया जाएगा ।विदित होगी बजरंग दल एक हिन्दुत्व संगठन है,जो विश्व हिन्दू परिषद (विहिप या VHP) की युवा शाखा है। यह आरएसएस के संगठनों के परिवार का सदस्य है। बजरंग दल संगठन की मुख्य विचारधारा हिन्दुत्व (हिन्दू राष्ट्रवाद) पर आधारित है। 8 अक्टूबर 1984 को उत्तर प्रदेश में स्थापित, यह तब से पूरे भारत में फैला हुआ है। हालाँकि इस संगठन का सबसे महत्वपूर्ण आधार देश का उत्तरी और मध्य भाग है। यह संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं के समान देशभर में लगभग 2,500 अखाड़े चलाता है। “बजरंग” नाम हिन्दू राम भक्त हनुमान पर आधारित है। बजरंग दल का नारा है, सेवा, सुरक्षा और संस्कृति । दल का एक मुख्य लक्ष्य अयोध्या में भगवान श्री रामजन्मभूमि मन्दिर, मथुरा में भगवान श्री कृष्णजन्मभूमि मन्दिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मन्दिर का निर्माण करना है, जो वर्तमान में विवादित पूजा स्थल हैं। बजरंग दल मुस्लिम जनसांख्यिकीय वृद्धि, ईसाई धर्मांतरण, गोहत्या और हिंदू संस्कृति में पश्चिमी प्रभाव का विरोध करता है। इसी कड़ी में सौंदर्य प्रतियोगिता विरोधी आन्दोलन में गुजरात शाखा सबसे आगे है। इसका एक अन्य उद्देश्य हिन्दू-मुस्लिम विवाह को रोकना है। संगठन दहेज और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों को मिटाने की दिशा में काम करता है। राजीव अग्रवाल जिलमंत्री ने कहा कि इस पुनित अभियान में सभी युवा साथी जुड़कर सहभागिता दर्ज करें।

About The Author

2 thoughts on “विश्व हिंदू परिषद जिला बिलासपुर द्वारा: बजरंग दल में युवाओं को जोड़ने हेतु महाभियान को बेहतर प्रतिसाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed