80 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन : रायपुर से अभनपुर के बीच ट्रायल रन रही सफल

124
tren

रायपुर। रायपुर से अभनपुर के बीच पटरियों की अंतिम जांच करने रेलवे ने ट्रायल ट्रेन चलाई, जो पूरी तरह से सफल रही। पिछली बार तकनीकी कारणों से यह ट्रायल नहीं हो पाया था, लेकिन दूसरी बार ट्रायल में अधिकारियों को किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं मिली। पटरियों में लोकल ट्रेन लगभग 80 की रफ्तार से चली। सभी तरह से जांच की गई है।

ट्रेन रायपुर से निकलकर निर्धारित समय पर मंदिर हसौद से होते हुए उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन नया रायपुर, केंद्री स्टेशन से होकर अभनपुर पहुंची। इस बीच  पटरियों में ट्रेन को दौड़ते देखकर यात्री भी खुश हो गए। 8 साल के लंबे इंतजार के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने ट्रेनों की आवाज सुनी। ट्रायल में यात्री सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया। प्लेटफार्म से लेकर पटरियों की भी जांच की गई है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक अब यह रूट ट्रेन चलाने के लिए बिलकुल तैयार है। सफल ट्रायल होने के बाद अब इसी महीने रेलवे नियमित ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। स्टेशनों में कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

10 रुपए में यात्री पहुंच जाएंगे अभनपुर

रेलवे ने दो मेमू ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी है, जिसके मुताबिक रायपुर से अभनपुर का सफर ट्रेन में एक घंटा 10 मिनट का होगा। वहीं सीबीडी स्टेशन यानी नया रायपुर पहुंचने में केवल 37 मिनट लगेगा। शहर से सिटी बस के जरिए नया रायपुर पहुंचने में 40 मिनट से अधिक का समय लग  जाता है। ट्रेन से यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा। किराया 10 रुपए है। बता दें कि राज्योत्सव में ट्रेन का परिचालन शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन जब रेलवे की टीम सीबीडी स्टेशन जांच करने पहुंची, तो उन्हें कुछ कमियां नजर आईं। अब इसे सुधारने के लिए रेलवे ने एनआरडीए को कहा है। सीबीडी स्टेशन एनआरडीए ने बनाया है। यात्री सुविधा से जुड़ी तकनीकी दिक्कतें दूर हो चुकी है।

आठ बोगी की चलेगी दो मेमू ट्रेन

समय सारणी के अनुसार, ट्रेन रायपुर से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर 9:37 मिनट पर अभनपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ बोगी होगी। ट्रेन रायपुर से छूटकर मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन नया रायपुर, केंद्री स्टेशन में ठहरने के बाद अभनपुर पहुंचेगी। इसके अलावा अभनपुर से रायपुर के लिए दिन की पहली ट्रेन सुबह 10:20 बजे मिलेगी, जो रायपुर 11: 45 को पहुंच जाएगी। इसके बाद रायपुर से अभनपुर के लिए दूसरी ट्रेन 16:20 को रहेगी। वहीं अभनपुर से अंतिम ट्रेन रायपुर के लिए 18:10 को मिलेगी। बीच के स्टेशनों में 3 से 2 मिनट का ही स्टॉपेज रेलवे ने दिया है।

About The Author

124 thoughts on “80 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन : रायपुर से अभनपुर के बीच ट्रायल रन रही सफल

  1. My firend suggested I might like this website. He was totally right. This post actually made my day. You cann’t imagine just how much time I had spent for this information! Thanks!

  2. ¡Saludos, seguidores del triunfo !
    ВїQuГ© ganarГЎs en casinos online extranjeros confiables? – п»їhttps://casinoextranjerosenespana.es/ casino online extranjero
    ¡Que disfrutes de jackpots impresionantes!

  3. ¡Hola, descubridores de oportunidades !
    Casino online extranjero sin lГ­mites de depГіsito – п»їhttps://casinosextranjerosdeespana.es/ mejores casinos online extranjeros
    ¡Que vivas increíbles giros exitosos !

  4. ¡Saludos, apasionados del ocio y la emoción !
    Emausong.es con acceso a juegos sin restricciones – п»їemausong.es casinos sin licencia espaГ±a
    ¡Que disfrutes de increíbles victorias épicas !

  5. Hello pioneers of pure ambiance !
    Air filter for smoke – top brands compared – п»їhttps://www.youtube.com/watch?v=fJrxQEd44JM best air purifiers for smokers
    May you delight in extraordinary notable crispness !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed