डॉ एल सी मढरिया को अंधत्व निवारण पर सराहनी कार्य के लिए बॉम्बे में गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित

3
73b3eda6-11d8-4a95-930a-e47b959155d7

भुवन वर्मा बिलासपुर 03 दिसंबर 2024

बिलासपुर। बॉम्बे में आयोजित 34 वे वार्षिक बॉम्बे आप्थाल्मोलॉजिकल सोसायटी के सम्मेलन में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ व एकॉइन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एल. सी. मढरिया को उनके अंधत्व निवारण सराहनी कार्य के लिए जिसमें उनके द्वारा 150000 (एक लाख पचास हजार) से अधिक नेत्र ऑपरेशन व सैकड़ों नेत्र शिविर द्वारा लाखों लोगों का नेत्र परीक्षण व इलाज के अभूतपूर्व कार्य हेतु गोल्ड मेडल से पोवई मुंबई में सम्मानित किया गया।

वेस्टिन पोवई लेक मुंबई होटल में आयोजित 3 दिवसीय बॉम्बे आप्थाल्मोलॉजिकल सोसायटी द्वारा 29, 30 नवंबर व 1 दिसंबर को नेत्र विशेषज्ञों का राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें देश-विदेश के लगभग 2500 नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया इस सम्मेलन में भारत में अंधत्व के प्रमुख कारण मोतियाबिंद , कंचबिंद ग्लूकोमा , डायबिटीज ए. आर. एम. डी. (पर्दे की बीमारी), बच्चों का चश्मा मायोपिया, बच्चों के कैंसर रेटिना ब्लास्टोमा एवं अन्य जन्मजात बीमारी कोलोबोमा ,नवजात शिशु के आर. ओ. पी.एवं अन्य नेत्र रोग के अत्याधुनिक इलाज के बारे में शोध पत्र पढ़ा गया और परिचर्चा रखा गया।

डॉ. एल.सी. मढरिया द्वारा डायबिटीज के अंधत्व के नवीनतम इलाज व मोतियाबिंद के एडवांस फेको के बारे में व्याख्यान दिया गया डॉ. मढरिया को उनके अंधत्व निवारण के सराहनीय कार्य हेतु उनके द्वारा 150000 (एक लाख पचास हजार) से ज्यादा ऑपरेशन के लिए आये अतिथि पद्मश्री डॉ. महात्मे ,पद्मश्री डॉ. लहाने एवं पद्मश्री डॉ.के. की मेहता द्वारा डॉ. एल. सी. मढरिया को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया डॉ.मढरिया ने बताया यह सम्मेलन अंधत्व निवारण कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा।

About The Author

3 thoughts on “डॉ एल सी मढरिया को अंधत्व निवारण पर सराहनी कार्य के लिए बॉम्बे में गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित

  1. Your writing is not only informative but also incredibly inspiring. You have a knack for sparking curiosity and encouraging critical thinking. Thank you for being such a positive influence!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed