ट्रक-कार की टक्कर में 5 दोस्तों की मौत: रायपुर से जा रहे थे मैनपाट, NH-130 पर छाया था धुंध; आमने-सामने भिड़ंत से खुले एयरबैग

सरगुजा/ छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने NH-130 पर कार सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 4 लोगों ने मौके पर और एक युवक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के गुमगा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सभी युवक रायपुर के रहने वाले थे। वह शनिवार शाम को घर से जगदलपुर घूमने जाना बताकर निकले थे, लेकिन अचानक मैनपाट आने का प्लान बना लिए। अंबिकापुर पहुंचने से करीब 60 किलोमीटर पहले सुबह 5 बजे हादसे का शिकार हो गए।

सड़क हादसे के बाद लोगों की जुटी भीड़।
सभी एयरबैग खुल गए, फिर भी नहीं बची जान
बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे पर घना कोहरा भी छाया हुआ था। कोहरे के कारण कार चालक सामने से आ रहे ट्रक को देख नहीं पाया, जिसके चलते हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के सभी एयरबैग खुल गए, लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी।

ट्रक और कार की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
स्थानीय लोगों की मदद से निकाली गई लाश
एक्सीडेंट की खबर मिलते ही राहगीर और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लाशों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। मरने वालों में रायपुर के चंगोराभाटा निवासी राहुल, संजू, दिनेश साहू के साथ दो अन्य युवक हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

हादसे के बाद ट्रक को पुलिस ने किया जब्त।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार
उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि सभी युवकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रखा गया है। वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, जिसकी तलाश की जा रही है।
About The Author

sugar defender reviews : sugar defender
sugar defender reviews : sugar defender