छत्तीसगढ़ में भाजपा के 60 लाख सदस्य बनना ऐतिहासिक उपलब्धि: नितिन नबीन

122
m 01

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन की पूरी टीम को बहुत बधाई, केवल छत्तीसगढ़ में 60 लाख सदस्यो का भाजपा में जुड़ना भाजपा की विचारधारा और कार्यों पर मुहर: नितिन नबीन

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने भाजपा संगठन महापर्व सदस्यता अभियान को छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत पूरे संगठन और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। शनिवार को सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ ही संगठन चुनाव कार्य‌शाला और निकाय व पंचायत चुनावों के मद्देनजर आहूत भाजपा की संभागवार बैठकों में मार्गदर्शन करने पहुंचे श्री नवीन कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कायालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री नवीन ने कह कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के ने जिस अपेक्षा व विश्वास के साथ प्रदेश भाजपा के लिए सदस्यता का जो लक्ष्य तय किया था छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने उसे अर्जित किया और संगठन महापर्व को नई संजीवनी देने और नए सदस्यों व कार्यकताओं को जोड़ने का कार्य किया है है, जो स्वागत योग्य है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी तरह से इस अभियान की सफलता के लिए प्रदेश की टीम को बधाई दी है।

श्री नवीन ने कहा कि संगठन पर्व की अगली कड़ी के रूप में अब बूथ से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर संगठन चुनाव प्रारंभ हुए हैं। बूथ कमेटियों के गठन के बाद अब मंडल, जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा और फिर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। अब यह प्रक्रिया चल रही है और भाजपा ने जिस तरह संगठन-रचना को पहले भी खड़ा किया है, उसी तरह अब भी पूरी नई टीम संरचना में आए, उसी के मद्देनजर शनिवार को संगठन कार्यशाला रखी गई।

इसी के साथ नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत संभागवार रणनीति भी बनाई जा रही है। श्री नवीन ने दावा किया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने काम करते हुए लगभग एक वर्ष में जिस तरह केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार है, मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों पर तेजी से अमल किया है, वह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और हम मुख्यमंत्री श्री साय और प्रदेश संगठन के नेतृत्व में निकाय और पंचायत चुनाव में भी शानदार सफलता अर्जित करेंगे।

About The Author

122 thoughts on “छत्तीसगढ़ में भाजपा के 60 लाख सदस्य बनना ऐतिहासिक उपलब्धि: नितिन नबीन

  1. ¡Hola, entusiastas del entretenimiento !
    Casino sin licencia y con protecciГіn de datos – п»їcasinossinlicenciaespana.es casino sin licencia espaГ±a
    ¡Que experimentes rondas emocionantes !

  2. ¡Hola, exploradores del azar !
    Casino por fuera con pagos cifrados – п»їп»їhttps://casinoonlinefueradeespanol.xyz/ casinoonlinefueradeespanol
    ¡Que disfrutes de asombrosas movidas brillantes !

  3. ¡Hola, entusiastas de la emoción !
    Mejores casinos online extranjeros sin verificaciГіn KYC – п»їhttps://casinoextranjero.es/ casinoextranjero.es
    ¡Que vivas recompensas fascinantes !

  4. ¡Saludos, seguidores de la adrenalina !
    Casinos sin licencia en EspaГ±a sin identidad – п»їemausong.es п»їcasinos sin licencia en espaГ±a
    ¡Que disfrutes de increíbles jugadas impresionantes !

  5. ¡Hola, fanáticos del riesgo !
    Casino online sin licencia con mГ©todos anГіnimos – п»їcasinosonlinesinlicencia.es casinos sin licencia espaГ±a
    ¡Que vivas increíbles jugadas destacadas !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed