रायपुर दक्षिण उपचुनाव…19 राउंड में काउंटिंग: 2 बजे तक तस्वीर हो सकती है साफ; बीजेपी के सुनील सोनी का कांग्रेस के आकाश से मुकाबला

रायपुर/ रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के लिए थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी। रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होगी। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के अलावा उनके कुछ मतगणना एजेंट को अंदर जाने की अनुमति होगी। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, पोस्टल बैलेट की गणना के बाद 8.30 बजे से EVM के मतों की गणना होगी।
About The Author
