रायगढ़ में खुलेगा संगीत महाविद्यालय : सीएम साय ने दी स्वीकृति, पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। चक्रधर समारोह का शुभारंभ के बाद सीएम श्री साय ने कहा कि, ये पिछले 5 साल में फीका हो गया था, लेकिन अब भव्य आयोजन होगा। स्थानीय कला-संस्कृति के साथ-साथ पारंपरिक विरासत को सहेजेंगे। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी को सायं-सायं पूरा कर रही है। सरकार राज्य की प्रगति के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि, धान खरीदी, तेंदू पत्ता खरीदी, महतारी वंदन जैसी योजनाओं पर काम शुरू हुआ।
सीएम साय चक्रधर समारोह की परिचय पुस्तिका का किया विमोचन
सीएम श्री साय ने रायगढ़ के शैल चित्रों पर आधारित अभिलेखीकरण पुस्तिका और चक्रधर समारोह की परिचय पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही विनय पांडेय द्वारा ब्राम्हीलिपि और खरोष्ठी लिपि में अनुसंधान पर आधारित कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया। सीएम श्री साय ने दीप प्रज्जवलन कर रायगढ़ में चक्रधर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहाकि, संगीत सम्राट महाराज चक्रधर ने शास्त्रीय कला संगीत को विश्व में एक नई पहचान दिलाई है. वहीं अपने ग्राम बगिया के कर्मा नर्तकों को नृत्य करते देख CM साय स्वयं को ना रोक सके और गले में मांदर लटकाकर जमकर थिरके हुए दिखाई दिए।
FlixHQ I enjoy reading posts that encourage deep thinking. Also, thanks for allowing me to leave a comment!
I admire the work you’ve done here, many Lookmovies thanks for the amazing content