नेता प्रतिपक्ष बोले-सरकार के मंत्री-विधायक भी बता रहे नाकामियां:महंत ने कहा-क्या सीमेंट में 50-50 रुपए की वसूली कर चुनावी चंदा जमा कर रही बीजेपी?

4

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा है कि साय सरकार के मंत्री विधायक की अपनी सरकार से खुश नहीं है, लगातार वो लोग भी कांग्रेस के मुद्दों का समर्थन कर रहे हैं सरकार की नाकामियों को बता रहे हैं।

महंत ने कहा कि मैंने 4 दिन पहले मैंने धान को लेकर जो सवाल उठाया था, उस पर विष्णुदेव साय सरकार या उनको चलाने वाले किसी भी मंत्री या किसी भी दुसरे नेता का उसपर कोई जवाब नहीं आया, बेहद दुखद बात है।

क्या सरकार ने मान लिया 1 हजार करोड़ का घोटाला?

महंत ने सवाल किया है कि क्या साय सरकार ने मान लिया है कि भाजपा सरकार में 1 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है ? डॉ. महंत ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष सकारात्मक भूमिका के साथ जनता के दुख दर्द और समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहा है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। अब तो विपक्ष के साथ-साथ दुर्ग के भाजपा के सांसद विजय बघेल ने भी साय सरकार को अपने वादे निभाने का स्मरण कराया है।

बृजमोहन ने भी उठाया सीमेंट के दाम का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और आठ बार के विधायक, मंत्री रहे रायपुर लोकसभा के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी छत्तीसगढ़ में सीमेंट के एका एक बढ़े दर को लेकर सवाल उठाया है। प्रति बोरी 50 रुपए के दर से कीमत में जो वृद्धि हुई है उसे कम करने को कहा है।

About The Author

4 thoughts on “नेता प्रतिपक्ष बोले-सरकार के मंत्री-विधायक भी बता रहे नाकामियां:महंत ने कहा-क्या सीमेंट में 50-50 रुपए की वसूली कर चुनावी चंदा जमा कर रही बीजेपी?

  1. I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests Is going to be back incessantly to investigate crosscheck new posts

  2. Excellent blog here Also your website loads up very fast What web host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my web site loaded up as quickly as yours lol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed