रायपुर, कांकेर में रिमझिम बारिश, 6 जिलों के लिए अलर्ट: 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम से अगले 2 दिन बरसात; अब तक 942 मिमी वर्षा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर और कांकेर में बादल छाए हुए हैं, सुबह से रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं। अगले दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। आज 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट है। रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद और बीजापुर में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक तीन अलग-अलग स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहे हैं। इसी के असर से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
पिछले एक हफ्ते से मानसून के कमजोर होने के बावजूद अब तक औसत से ज्यादा बारिश हुई है। 1 जून से 28 अगस्त तक प्रदेश में 942.2 मिलीमीटर पानी बरस चुका है, जो औसत से 5 फीसदी ज्यादा है।
दुर्ग में 15 दिनों से नहीं बरसा पानी
जिले में पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं हुई है। एक-दो जगहों को छोड़कर जिले में गर्मी के मौसम जैसे हालात हैं। बुधवार को दुर्ग जिला प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा।
यहां गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है। हालांकि मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है। पढ़ें पूरी खबर
बिलासपुर में 31 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। बुधवार को सूरज की तपिश बढ़ने से पारा 31.4 डिग्री पर पहुंच गया।
About The Author
