विश्व हिंदू परिषद का षष्ठी पूर्ति महोत्सव : सरस्वती शिशु मंदिर, में हुआ गरिमामयी आयोजन

2

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 अगस्त 2024

बिलासपुर।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के षष्ठी पूर्ति वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजेय पारीक , विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं केंद्रीय सेवा विभाग के प्रमुख अधिकारी तथा मंडलेश्वर दिव्यकांत दास महाराज , प्रवक्ता, अखिल भारतीय संत समिति तथा नारायण नामदेव सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ एवं डॉ एल सी मंढरिया, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ बिलासपुर रहे।जन्माष्टमी के अवसर पर 1954 में प्रारंभ विश्व हिंदू परिषद संगठन धर्म सेवा तथा हिंदू जागरण के उद्देश्य से स्थापित किया गया था जिसके 60 वर्ष पूर्ण होने का महोत्सव विश्व हिंदू परिषद इस वर्ष मना रहा है और पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रम अलग-अलग स्तर पर आयोजित किया जा रहे हैं ।

मुख्य वक्ता श्री अजय पारीक जी ने बतलाया हिंदू भाव को जब जब भूले आई विपद महान, भाई छूटे धरती भूली आई विपदा महान। विराट हिंदू परिवार निरंतर छोटा होते जा रहा है। आज ही के दिन परम पूजनीय सर संघ चालक आदरणीय गुरुजी ने प्रारंभ करवाया विश्व हिंदू परिषद जैसा विश्व व्यापी संगठन। विश्व हिंदू परिषद का बोध मंत्र ही है की हिंदू हम सब एक हैं, यही बोध श्रद्धेय अशोक जी सिंघल करवाते रहे। सामाजिक समरसता से ओत प्रोत हिंदू समाज का ही आदर्श परमात्मा योगेश्वर श्री कृष्ण ने रखा।

उन्होंने कहा की मम दीक्षा, हिंदू रक्षा के भाव से युक्त हमारा समाज होना चाहिए । विहिप ने अपने जन्मकाल से इस भाव को अंगीकार किया है, इस के परिणाम स्वरूप 18 लाख परिवारों को वापस लाया गया, लगभग 50 लाख लोगों की संख्या वापस आई। धर्म प्रसार एवं समरसता की दृष्टि से लगभग 18000 बहनों को विधर्मियो के चंगुल से छुड़ाकर वापस लाने में हम सक्षम हुए । इनमें से 8000 बहनों का पुनर्वास किया, एक सम्मानित जीवन हेतु उनका पुनर्विवाह भी कराया है। अभावों को पहचानना और उसकी पूर्ति करना विहिप का उद्देश्य है, विहिप द्वारा वर्तमान में 118 छात्रावास है , 300 से अधिक शालाएं है । इस धरती पर चलने वाला हिंदुत्व के विरोध में जो भी प्रपंच है, उसको ध्वस्त करना विहिप का कार्य क्षेत्र है। रोजमर्रा के छोटे छोटे कार्य जिसमें विधर्मी काबिज हो गया, हमारी बहनों को उस क्षेत्र में प्रशिक्षण कराना हमारी सेवा विभाग ने इस कार्य को दायित्व में लिया है। संस्कारों का संकट है तो संस्कार और अगर रोजगार का संकट है तो रोजगार भी देंगे। पिछले 3 वर्ष में 14000 युवकों को रोजगार देने में विहिप का सेवा विभाग सक्षम हुआ है। संस्कार के उद्देश्य से 1000 संस्कार शाला विहिप चला रहा है।इजरायल का जो स्वाभिमान है वो दुनिया के लिए उदाहरण हैं, 16 अरब राष्ट्रों के बीच अकेले दंभ के साथ खड़ा है। इसी स्वाभिमान का बोध हिंदू जनमानस में कराना विहिप का लक्ष्य है।

बजरंग दल ने अमरनाथ यात्रा का प्रारंभ किए, आज यात्रा निर्बाध चल रही है। राम सेतु के संरक्षण के लिए 6000 स्थानों पर चक्का जाम किया, सरकारों के हाथ पैर फूल गए। लगभग 33 देशों में विहिप की शाखाएं है, 65 देशों में संपर्क और कार्य है, 60 वर्षों की सुदीर्घ यात्रा में हमें और आगे जाना है, बड़े लक्ष्य निर्धारित करने हैं।

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एल सी मंढरिया भी सभा को संबोधित किए। उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु सभी को प्रेरित किया। कुटुंब प्रबोधन पर प्रांत सह प्रचारक नारायण नामदेव जी ने इस अवसर पर संबोधित किया। हमें सर्वे भवन्तु सुखीनह वाला भारत बनाना है। संयुक्त परिवार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि परिवार का एकत्रित रहना नितांत आवश्यक है, परिवार आदर्श हिंदू परिवार बनना चाहिए, समरस परिवार बनना चाहिए, हमारे अवतारों ने, संत महंतों ने जैसे उदाहरण रखे वैसा परिवार होना चाहिए। हमारे छत्तीसगढ़ के संत बाबा गुरु घासीदास जी महाराज ने भी कहा की मनका मनका एक समान,ऐसी समरसता को बात उन्होंने कही है। हमारा परिवार आदर्श हिंदू परिवार बना रहे, पर्यावरण का संरक्षण करने वाला बनना चाहिए इसका हर पल हमें विचार करना चाहिए।

आशीर्वचन में महंत दिव्यकांत का भी ओजस्वी उद्बोधन रहा

बिलासपुर जिले में भी विभिन्न स्थानों पर जिले प्रखंड एवं खंड सरकार पर इस प्रकार के स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के समस्त आयाम, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी तथा मातृशक्ति के समस्त सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर के जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, जिला मंत्री राजीव अग्रवाल द्वारा दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संयोजक रूपेश शुक्ला, सह मंत्री विक्रांत केशरवानी , पुलकित अग्रवाल सहित मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ स्वयंसेवकों में जिला संघ चालक रामधन जी रजक, नगर संघ चालक प्रदीप शर्मा पूर्व विभाग संघ संचालक प्रदीप देशपांडे , बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, प्रफुल्ल शर्मा, बसंत अंचल, डा ललित माखीजा, ब्रजेंद्र शुक्ला, प्रसून चतुर्वेदी, किरण सिंह, लता गुप्ता, वन्देमातरम मित्र मंडल के संयोजक महेंद्र जैन, अशोक ऋषि, मनोज वर्मा, दीपक सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

विहिप टोली से प्रांत उपाध्यक्ष सरल मोदी, प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे, प्रांत सह कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र चौबे, प्रांत दुर्गावाहिनी सह संयोजिका प्रीति दुबे, विभाग मंत्री राजीव शर्मा , विभाग सह मंत्री विकास शर्मा, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख अभिषेक गौतम, विभाग सह संयोजक अंकुश सिंह, प्रांत धर्म प्रसार सह प्रमुख मुकेश शर्मा, विभाग धर्म प्रसार प्रमुख प्रमोद कश्यप, जिला कार्यकारिणी से उपाध्यक्ष प्रकाश त्रिवेदी, रिंकू शर्मा, नगर अध्यक्ष राकेश गोयल, नगर उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल , आशीष खंडेलवाल, बबीता ताम्रकार, भूमिका रॉयल, प्रशंसा तिवारी, विभा तिवारी, अनन्या दुबे इत्यादि कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

About The Author

2 thoughts on “विश्व हिंदू परिषद का षष्ठी पूर्ति महोत्सव : सरस्वती शिशु मंदिर, में हुआ गरिमामयी आयोजन

  1. Real Estate You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *