गायक हंसराज रघुवंशी के खिलाफ रायपुर के थाने में शिकायत
रायपुर/ भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी पर रायपुर की एक इवेंट फर्म ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है। यह धोखाधड़ी एक वर्ष पहले भजन संध्या आयोजन के नाम पर की गई। Singer Hansraj Raghuvanshi
इवेंट कंपनी की संचालिका प्रगति पांडे ने बताया है कि हंसराज रघुवंशी का कार्यकम 11 जून को 23 को इंडोर स्टेडियम में हंसराज रघुवंशी का कार्यकम होना था मगर गायक हंसराज रघुवंशी की पत्नी कोमल सकलानी ने10 लाख 20 हज़ार रूपए नगद के अलावा अर्बन लाइव एंटरटेनमेंट के मध्यम से लाखों रुपए लिये जिसके बाद कार्यक्रम आज तक किया ही नहीं। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार हंसराज रघुवंशी को या तो पैसा वापस देना था या फिर कोई नई तारीख मगर उन्होंने दोनों में से कोई भी तरीका अपनाया नहीं है। युवती ने अर्बन लाइव एंटरटेनमेंट कम्पनी और हंसराज रघुवंशी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यह मामला तूल पकड़ सकता है। हंसराज,गुढ़ियारी में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम देने रायपुर आ रहे हैं। पुरानी बस्ती पुलिस पूछताछ के लिए हंसराज को तलब या जाकर पूछताछ कर सकती है।
Take a leap into the world of luxury and high stakes with a 24k bet where every decision you make could lead to golden rewards, elevating your experience to an unforgettable level of excitement and prestige.
Real Estate very informative articles or reviews at this time.