शुक्रवार 26 जुलाई 2024 : जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष– अटका धन वसूल होगा, संतान के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, आय से अधिक धन व्यय होगा, दैनिक कार्यों में परेशानी होगी.
वृषभ– जीवनसाथी के सहयोग से मुश्किलें टलेंगी, किसी को सहयोग देना पड़ेगा, प्रिय मुलाकात होगी, संतान आदि की समस्या का सरलता से समाधान होगा.
मिथुन– राजकीय मामले पक्ष में हल होंगे, कानूनी मामले वक्त पर सुलझेंगे, अचानक धन लाभ प्राप्त होगा, किये गये प्रयास सफल होंगे.
कर्क– धार्मिक कार्य पूजा-पाठ लेखनादि के कार्यों में संतोष रहेगा, भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति होगी, प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी.
सिंह– व्यापारिक साझेदारी से लाभ होगा, अनुभवी लोगों की सलाह उपयोगी रहेगी, शारीरिक शिथिलता रहेगी, वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें.
कन्या- विपरीत हालात में समझौता करने में भलाई है, पुराने कर्ज की परेशानी रहेगी, पारिवारिक जीवन में संतोष रहेगा, व्यवसायिक शिथिलता रहेगी.
तुला– नए संपर्क बनेंगे, विवाद से बचना चाहिये, लेदेकर काम बना लेंगे, महत्वपूर्ण कार्यों में अवरोध होगा, गुप्त शत्रुओं से सावधानी रखें.
वृश्चिक– किसी की मुलाकात मधुर रिश्तों में बदल सकती है, धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बनेगा, संतान संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होगा, भूमि भवन मकान आदि के कार्यों में रूचि रहेगी.
धनु– सुख-सुविधा के सामान पर खर्च होगा, आजीविका की समस्याओं का सरलता से समाधान होगा, कोर्ट-कचहरी के कार्य सफल होंगे.
मकर– धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी, जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें, अधिनस्थों एवं रक्त संबंधियों का सहयोग मिलेगा, कार्य सिद्धि सरलता से प्राप्त होगी.
कुम्भ- विवाद से बचें, रूखेव्यवहार से मित्र नाराज हो सकते हैं, नवीन वस्त्राभूषण प्राप्त होने का योग है, आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा.
मीन– भय की स्थिति में फैसला नहीं ले पायेंगे, व्यर्थ की बातों में समय व्यतीत होगा, श्रम साध्य कार्य बनेंगे, व्यापार व्यवसाय लाभप्रद रहेगा.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक चंचल, दयालु, सहनशील, न्यायप्रिय, एवं कुछ क्रोधी स्वाभाव का होगा, नौकरी में उच्च पद प्राप्त करेगा, माता-पिता को जीवन में सुखी रखेगा, धार्मिक विचारों का होगा, ईश्वर के प्रति आस्था रहेगी, जन्म स्थान से दूर रहकर उन्नति करेगा.
व्यापार भविष्य:-
श्रावण कृष्ण पंचमी/षष्ठी को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से चांदी, सोना, प्लेटिनम, के भाव में तेजी होगी, गुड़ खांड़, चीनी के भाव में उतार चढाव की चाल रहेगी, व्यापारी बाजार का रूख देखकर कार्य करें. भाग्यांक 2212 है.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में विचार-विमर्श होगा. व्यक्तिगत संबंधों में कार्य की अधिकता रहेगी. वर्ष के मध्य में शारीरिक कष्ट और मानसिक चिन्ता रहेगी. स्वजनों से मतभेद होगा. पारिवारिक परेशानियों में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में मित्रों के सहयोग से सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को आर्थिक लाभ होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को नई योजनाओं में विचार-विमर्श होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक परेशानियों में वृद्धि होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को माांगलिक कार्यों में खर्च होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को यात्रा में सतर्कता वांछनीय. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को यथेष्ठ सतर्कता रखना हितकर रहेगा, परिश्रम अधिक होगा.
पंचांग:-
रा.मि. 04 संवत् 2081 श्रावण कृष्ण पंचमी भृगुवासरे प्रात: 5/27 तदुपरि षष्ठी तिथौ रात 2/58, उत्तराभाद्रपद नक्षत्रे शाम 6/42, अतिगण्ड योगे दिन 9/20, तैतिल करणे सू.उ. 5/22 सू.अ. 6/38, चन्द्रचार मीन, शु.रा. 12, 2, 3, 6, 7, 10 अ.रा. 1, 4, 5, 8, 9, 11 शुभांक- 5, 7, 1.