माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में हुआ : जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का सफल आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जुलाई 2024
बिलासपुर।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो बालिका वर्ग 14/17/19 वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल उस्लापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयोजक प्राचार्या डॉ. संध्या तिवारी (आत्मानंद स्कूल सकरी) ने अपने प्रोत्साहन भरे शब्दों से सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के विकासखण्ड बिल्हा,मस्तूरी, और तखतपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए जिले में बिल्हा विकासखंड का दबदबा रहा। प्रतियोगिता की सफल आयोजन के लिए स्कूल के प्रबंधक डॉ.विनोद तिवारी एवं प्राचार्या श्रीमती श्वेता सिंह के द्वारा स्कूल खेल विभाग को बधाई दिया गया। प्रतिभागियों को आने वाले प्रतियोगिता हेतु अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई।
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जिला खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग श्री प्रभात गुप्त संयोजक अनिल सिंह छतरी, आशीष लहरे, शाहिद हुसैन खान, इनके अलावा स्कूल के व्यायाम शिक्षक श्री हिमांशु कुमार, कोच सुबोध यादव एवं स्टाफ सतीश यादव, भुवनेश्वरी यादव,ज्योति तिवारी,एवं ताइक्वांडो के निर्णायक सदस्य उपस्थित थे।
About The Author

Noodlemagazine I’m thrilled to discover this website on Bing, precisely what I needed and saved it as a favorite