सुप्रीम कोर्ट ने कहा- NEET परीक्षा दोबारा नहीं होगी: शिक्षा मंत्री बोले- दो दिनों में NEET-UG फाइनल रिजल्ट घोषित होगा; कल से काउंसलिंग शुरू होगी
नई दिल्ली/ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार, 23 जुलाई को कहा कि NTA दो दिनों के भीतर NEET-UG 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा। यह जानकारी उन्होंने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पांचवीं सुनवाई को दौरान यह आदेश दिया कि NEET की परीक्षा दोबारा नहीं होगी। CJI ने कहा, ‘पूरी परीक्षा में गड़बड़ी होने के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।’
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, ‘अगर जांच के दौरान कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में उसे एडमिशन नहीं मिलेगा।’
अदालत ने NEET से जुड़ी 40 याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर ली और अंतिम फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसला कब सुनाएगी, यह नहीं बताया है। NEET की काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू हो रही है।
CJI ने कहा- हम पेपर लीक के ठोस सबूत के बिना रीएग्जाम का फैसला नहीं दे सकते हैं। हो सकता है कि CBI जांच के बाद पूरी तस्वीर ही बदल जाए, लेकिन आज हम किसी हालत में यह नहीं कह सकते कि पेपर लीक पटना और हजारीबाग तक सीमित नहीं है।
About The Author

2025’in en iyi sıralamalı online casinolarını keşfedin. Bonusları, oyun seçeneklerini ve güvenilirliği karşılaştırarak güvenli ve kazançlı oyun deneyimi yaşayınkripto casino