दिल्ली से वापस लौटे सीएम : बोले- ‘नियद नेल्ला नार’ और नक्सली सफलताओं के बारे में पीएम को बता कर आया हूं
रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को दिल्ली के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, हालांकि बुधवार को वे दिल्ली से रायपुर वापस लौट आए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, मंगलवार को हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उनको बधाई देकर आया हूं। छत्तीसगढ़ में ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने का जो प्रयास हो रह है। उसके बारे में सभी जानकारी देकर आया हूं। ‘नियद नेल्ला नार’ यानी आपका अच्छा गांव और नक्सली सफलताओं को लेकर पीएम मोदी को अवगत करवा कर आया हूं।