भीषण सड़क हादसा : दो कार के बीच भिड़ंत, टक्कर के बाद 2 लोगों की मौत
रायपुर। राजधानी रायपुर में दो कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार पलट गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, जिंदल मोड़ मंदिर हसौद के पास तेज रफ्तार से जा रही दोनों कार आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, दोनों कारें पलट गई और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।