छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया पर व्याखान माला : सरल, सादगी जैसे मानवीय मूल्यों से भरा व्यक्ति ही छत्तीसगढ़िया है – पूर्व आईएएस शरद चन्द्र बेहार

1

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया पर व्याखान माला : सरल, सादगी जैसे मानवीय मूल्यों से भरा व्यक्ति ही छत्तीसगढ़िया है – पूर्व आईएएस शरद चन्द्र बेहार

भुवन वर्मा बिलासपुर 7 फरवरी 2023

बिलासपुर । आज़ अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के कोनी स्थित भवन के सभागार में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया व्याखान माला का शुभारंभ हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शरद चन्द्र बेहार पूर्व आईएएस और मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ज़ी डी शर्मा माननीय कुलपति यु एसटी विश्व विद्यालय मेघालय थे तथा अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण देते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता ज़ी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के विषय की रूपरेखा रखीं। मुख्य अतिथि प्रोफेसर ज़ी डी शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने अल्प अवधि के कार्य काल में अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर को पूरे देश में स्थापित कर दिया है। इसके कार्य को देखते हुए लग रहा है कि इस विश्व विद्यालय को नैक ग्रेडेशन में ए प्लस मिलेगा। मुख्य वक्ता श्री शरत चन्द्र बेहार पूर्व आईएएस और मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया विषय को विस्तार से व्याख्या किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कौन कहता है हम स्वयं या बाहर के लोग। छत्तीसगढ़ के मानव समाज में अन्य क्षेत्रों के लोगों से अधिक मानवीय मूल्यों जैसे सरलता, सादगी,

ईमानदारी अतिथि सत्कार आदि गुण पाए जाते हैं इसलिए कहा जाता है कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।इस मानवीय मूल्यों को विकास और प्रगति के साथ बनाएं रखना होगा। अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री बेहार जी और प्रोफेसर ज़ी डी शर्मा जी के व्याख्यान से होना इस व्याख्यान माला की सफलता की बुनियाद रख दिया है। आने वाले विज्ञान दिवस पर हमारे कार्यक्रम साइंस आफ छत्तीसगढ़ पर फोकस रहेगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि गुप्ता ने और धन्यवाद् ज्ञापन डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया।इस अवसर पर कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे, उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव, श्रीमती नेहा राठिया, सहायक कुलसचिव रामेश्वर राठौर, फखरूद्दीन कुरेशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ पी के पांडेय, वित्त अधिकारी अलेक्जेंडर कुजुर, डॉ सीमा बेरोलकर, डॉ लतिका भाटिया, डॉ सुमोना भट्टाचार्य, डॉ कलाधर, डॉ जितेन्द्र गुप्ता, डॉ हैरी जार्ज, डॉ हामिद अब्दुल्ला, डॉ सौमित्र तिवारी, डॉ रेवा कुलश्रेष्ठ, डॉ गौरव साहू, डॉ यशवंत पटेल, डॉ धर्मेंद्र कश्यप, सौम्या तिवारी, आकृति सिसोदिया, भुवन वर्मा, डॉ तारणीश गौतम, डॉ तरूण धर दिवान,सहित विश्व विद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी गण उपस्थित थे

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया पर व्याखान माला : सरल, सादगी जैसे मानवीय मूल्यों से भरा व्यक्ति ही छत्तीसगढ़िया है – पूर्व आईएएस शरद चन्द्र बेहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *