चेतना मंच मुख्यालय बिलासपुर के महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ

197

चेतना मंच मुख्यालय बिलासपुर के महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 फ़रवरी 2023

बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच मुख्यालय बिलासपुर के महिला प्रकोष्ठ द्वारा पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ सामाजिक महिला जागृति, कार्यक्रम का संचालन किया गया। यज्ञ का संचालन मातृशक्तियों के कुशल नेतृत्व तथा दैव मंच पर विराजमान श्रीमती भारती कश्यप, श्रीमती नंदिनी पाटनवार , डॉ शारदा कश्यप, श्रीमती मधु कश्यप, श्रीमती अंजू कश्यप द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।

मुख्य यजमान श्रीमती रूखमणी – इंजी लक्ष्मी कुमार गहवई ने देव पूजन में हिस्सा बंटाया । श्रीमती मीना -सिद्धेश्वर पाटनवार , श्रीमती पार्वती -डॉ हेमंत कौशिक, श्रीमती शकुंतला -बी आर कौशिक,श्रीमती आशा – डॉ विश्वनाथ कश्यप , श्रीमती ओम-बी आर वर्मा श्रीमती राजकुमारी -कृष्ण कुमार चंद्राकर ने यजमान यजमान दम्पत्ति के रूप यज्ञोपवीत में भाग लिया। संत नामदेव सामुदायिक भवन सरकंडा में आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर कूर्मि समाज के सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लेकर सफल बनाया एवं नारी जागरण का उद्घोष किया। समाज के उच्च शिक्षा प्राप्त महिलाओं के इस गरिमामय आत्मनिर्भर होकर स्वस्फूर्त पूरोहित कर्म से संगीत बद्ध ,अनुष्ठान यज्ञोपवीत संस्कार करा लेने पर बुद्धिजीवी वर्ग ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं प्रेरणादायक बताया । योगाचार्य श्री शंकर लाल पाटनवार , एवं डॉ हेमंत कौशिक ने संबोधित किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रंजना वर्मा, डा शारदा कश्यप, नूरीता प्रदीप कौशिक शकुंतला पाटनवार माधुरी,सुमन कौशिक, मधु वर्मा, सुकन्या कश्यप, स्वाति वर्मा, माला चंद्राकर, प्रभा , नवोदिता ममता कश्यप, रजनी पाटनवार डॉ निर्मल नायक , देवनारायण कश्यप, तोखन, ईश्वरी, द्विजेंद्र पाटनवार , रमाकांत कश्यप पियूष, रोहित,विनय कश्यप,ने विशेष सहयोग किया।
भोजनावकाश के बाद चेतना मंच के वरिष्ठ मेंबर्स व पदाधिकारियों की बैठक में नव वर्ष पर इस पारिवारिक मिलन पर शुभकामना संदेश देते हुए संगठन विस्तार, व महापुरुषों के जयंती पर विभिन्न सामाजिक आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। अखिल भारतीय कूर्मि महासभा व अहमदाबाद गुजरात में होने वाले सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। इसके लिए कूर्मि पुरोहित पुरूषोत्तम कश्यप को विशेष जिम्मेदारी दी गई।

About The Author

197 thoughts on “चेतना मंच मुख्यालय बिलासपुर के महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *