अमरजीत दुआ हुए “आजादी के अमृत महोत्सव” में शामिल : नरेंद्र मोदी के द्वारा ध्वजारोहण लालकिले से 9 वें सम्बोधन के बने साक्षी

0

अमरजीत दुआ हुए “आजादी के अमृत महोत्सव” में शामिल : नरेंद्र मोदी के द्वारा ध्वजारोहण लालकिले से 9 वें सम्बोधन के बने साक्षी

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 अगस्त 2022

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ आज दिल्ली स्थित लालकिला में आयोजित देश के 75वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह में शामिल हुए। श्री दुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद लालकिले से उनके 9वें सम्बोधन के साक्षी बने। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, देश आज अपनी आजादी का 75 वॉ स्वतंत्रता दिवस “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में मना रहा है, पुरा देश इसको एक जश्न की तरह सेलिब्रेट कर रहा है, मैं सौभाग्यशाली हु की इस दिन मैं दिल्ली के लालकिले में उपस्थित हु और देश की आन, बान, शान हमारे तिरंगे को फहरता देख रहा हूँ ।

श्री दुआ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 साल की यात्रा को देश के लिए ‘अत्यंत महत्वपूर्ण’ करार दिया है। इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है की वह इस ‘अमृत काल’ में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘पंच प्राण’ का आह्वान जो मोदी जी ने किया है उसे अपने जीवन में आत्मसात करे। इस अवसर पर उनके साथ इंदरजीत सिंह इच्छपुरानी भी मौजुद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *