नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने रेलवे बोर्ड के चेयरमेन विनय त्रिपाठी से की महत्वपूर्ण मुलाक़ात : अध्यक्ष ने दी सहमति और कहा बिलासपुर ज़ोन का करेंगे कायाकल्प और पुनर्विकास

5

नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने रेलवे बोर्ड के चेयरमेन विनय त्रिपाठी से की महत्वपूर्ण मुलाक़ात : अध्यक्ष ने दी सहमति और कहा बिलासपुर ज़ोन का करेंगे कायाकल्प और पुनर्विकास

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 जुलाई 2022

विधायक बोले बिलासपुर ज़ोन सबसे कमाऊँ ज़ोन फिर भी सुविधाओं से वंचित क्यों,16 जुलाई से यात्री ट्रेनों की होगी बहाली, अब नही बंद करेंगे ट्रेनें- त्रिपाठी,चौथी लाइन सहित माल परिवहन के लिए अलग लाइन की विधायक ने रखी मांग– ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों में मचे हाहाकार के बीच

बिलासपुर । पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी से नगर विधायक शैलेष पांडेय ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन लगातार रद्द किए जाने से आम यात्री हलाकान है। बिलासपुर जोन रेलवे का कमाऊ जोन है लेकिन फिर भी यहां के यात्री सुविधाओं से वंचित है।

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण करने की मांग रखी जिस पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने तत्काल सहमति जताई है। स्टेशन का पुनर्विकास होने पर यात्री सुविधाओं में विस्तार, रेलवे स्टेशन उन्नयन, क्षेत्र से लगे बाजार, फूड जोन सहित अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानियों के संदर्भ में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को समस्याओं से अवगत कराया जिस पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई से यात्री ट्रेनों की बहाली की जाएगी एवं भविष्य में यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द नहीं करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, अखिलेश गुप्ता बंटी उपस्थित रहे।

About The Author

5 thoughts on “नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने रेलवे बोर्ड के चेयरमेन विनय त्रिपाठी से की महत्वपूर्ण मुलाक़ात : अध्यक्ष ने दी सहमति और कहा बिलासपुर ज़ोन का करेंगे कायाकल्प और पुनर्विकास

  1. Nice post. I was checking continuously this blog and I’m impressed! Extremely useful info particularly the last part 🙂 I care for such info much. I was looking for this particular info for a very long time. Thank you and good luck.

  2. Nice read, I just passed this onto a colleague who was doing a little research on that. And he just bought me lunch as I found it for him smile Therefore let me rephrase that: Thank you for lunch!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *