अंतर महाविद्यालय तैराकी में खेल गांव पुरई के तैराकों ने जीते गोल्ड सिल्वर सहित 19 पदक

0

अंतर महाविद्यालय तैराकी में खेल गांव पुरई के तैराकों ने जीते गोल्ड सिल्वर सहित 19 पदक

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 दिसंबर 2021


रायगढ़ । 15 दिसम्बर को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय तरणताल में अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी खेल गांव पुरई के तैराकों ने 17 गोल्ड मैडल 2 सिल्वर मैडल सहित 19 मैडल प्राप्त किए जिसमे दिलेश्वरी ओझा 3 गोल्ड मैडल , योगिता ओझा 3 गोल्ड मैडल , सुधा ओझा 3 गोल्ड मैडल , राजीव ओझा 3 गोल्ड मैडल , चंचल रिगरी 2
गोल्ड मैडल , एमन यादव 2 गोल्ड मैडल 1 सिल्वर मैडल
रवि साहू 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल प्राप्त कीए इनके कोच ओमकुमार ओझा ने बताए कि तैराक खेल गांव पुरई के तलाब मे रोज 3 से 4 घण्टे अभ्यास करते है, जिसके कारण आज इतना अच्छा रिजल्ट आए है, इस उपलब्धि पर फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी के अध्यक्ष दीवाकर गायकवाड़ , संरक्षक केशव बंटी हरमुख , विकास जायसवाल , प्रमोद जैन , हर्ष साहू , खिलेश्वर चन्द्राकर ,स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष उमा रिगरी, यमेश नारंग , शीतला ठाकुर, देवला भारती, अशोक रिगरी, डी.आर. कोसरे, नरेश साहू, ओंकारेश्वर साहू, जैत राम पटेल, यशवंत यादव , राकेश सेन , भोजराज साहू, तिलेश्वर यादव , दिनेश सिंह पीयूष देवांगन, गजेंद्र साहू, धर्मेंद्र साहू, लीलाधर,चंचला पटेल ,विभू अग्रवाल ने बधाई दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *