ईद की नमाज घर में ही अदा करें – वक्फ़ बोर्ड

0

ईद की नमाज घर में ही अदा करें – वक्फ़ बोर्ड

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 मई 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ़ बोर्ड ने राज्य में चल रहे लॉकडाउन और कोरोनावायरस के मद्देनजर ईद की नमाज को अपने घरों पर अदा करने की अपील की है। इस बार ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज नहीं होगी। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ़ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के समस्त मुतवल्ली मस्जिद / दरगाह/ कब्रिस्तान/ ईदगाह कमेटी को पत्र जारी कर कहा है कि कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये शासन प्रशासन द्वारा लाकडाउन किया गया है। इस दौरान ईदुल फित्र का त्यौहार आ रहा है। सुरक्षा एवं संक्रमण रोकथाम की दृष्टि से यह निर्देश प्रसारित किये जाते हैं कि ईदुल फित्र की नमाज के लिये मस्जिद , ईदगाह , मदरसा , दरगाह में पांच से ज्यादा अफराद जमा ना हो , वहां भीड़ ना बढ़ायें। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहेबान नियमत: स्वमेव जवाबदेह होंगे। जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुये स्थानीय शासन प्रशासन द्वारा समय समय पर पृथक निर्देश जारी किये गये हैं , उन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *