विश्व टीवी दिवस पर प्रदर्शनी, जागरूकता एवं व्याख्यान का आयोजन : सी.एम. दुबे महाविद्यालय के एन एस एस का अभिनव आयोजन

0


विश्व टीवी दिवस पर प्रदर्शनी, जागरूकता एवं व्याख्यान का आयोजन : ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन एस एस का अभिनव आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 मार्च 2021

बिलासपुर । लाइलाज समझे जाने वाली ट्यूबरक्लोसिस ( तपेदिक) बीमारी की जांच में नई तकनीक आने के बाद अब इलाज भी संभव हो गया है वही लगातार चलाए जा रहे अभियानों के कारण अब रोगी भी इलाज के यह सामने आ रहे हैं, खांसी शाम को बुखार का बढ़ जाना, भूख की कमी वजन कम होना और खांसी के साथ छाती में दर्द होना, टीवी बीमारी का लक्षण है यह सभी लक्षण जिन्हें है, तो विलंब नहीं करें समय रहते अस्पताल पहुंचकर टीवी का जांच कराएं समय पर इलाज कराने पर टीवी नियंत्रण संभव है, यह बात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ केके शुक्ला ने बताई ।

व्याखान को सम्बोधित करते महाविद्यालय के प्राचार्य संजय सिंह ने बताया प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व टीवी दिवस मनाया जाता है विश्व में टीबी मरीजों की संख्या डेढ़ करोड़ के पास है जिसमें प्रतिवर्ष ढाई लाख टीवी पीड़ितों की मृत्यु हो जाती है, लोगों को जागरूक पर ही इन्हें रोक से बचाया जा सकता है /
कार्यक्रम अधिकारी पीएल चंद्राकर ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुये बताया इस वर्ष धीरे-धीरे मरीजों की संख्या कम हो रही है क्योंकि एक जनमानस में जागरूकता है जिससे सभी लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं एवं संक्रमण होने का खतरा कम हो रहा है, और कहा कि टीबी का इलाज स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध है यह इलाज भारत सरकार द्वारा मुक्त कराया जाता है जिसे डॉट्स का कोर्स भी कहते हैं जो कि 6 महीने का होता है।

इनकी रही उपस्थिति,
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीएल चंद्राकर डॉक्टर के के शुक्ला लुई भास्कर कौशिक , उपेंद्र प्रकाश कौशिक , प्रिंस देवांगन , नीलम मरकाम , राहुल साहू , संध्या राठौर , रचिता साहू अंकिता मरावी मोहम्मद बाकर एवं बहुतायत में स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *