भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सराहनीय प्रयास: सेवा ही संकल्प के तहत कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित कार्यक्रम

0

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सराहनीय प्रयास: सेवा ही संकल्प के तहत कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित कार्यक्रम

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 मार्च 2021


बिलासपुर । दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने पूर्ण स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका लगाकर देश के वैज्ञानिकों का सम्मान किया है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा बिलासपुर जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस टीकाकरण महाअभियान का हिस्सा बना और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागिता निभाते इस संकल्प के साथ “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला बिलासपुर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक के नेतृत्व में बिलासपुर जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों एवं डॉक्टर, नर्स, कोरोना वारियर्स का अभिनंदन किया जो इस जंग में अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है उनके लिए आभर जताया।इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकरभाठा में समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया व उपस्थित टिका कोवेक्सीन लाभर्थियों का स्वागत किया सभी को पुष्प ,माला स्वच्छ जल, बिस्किट वितरण किया गया केंद्र में सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण कुमार कौशिक जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष बिलासपुर श्रीमती रूखमणी कौशिक जिला भाजपा उपाध्यक्ष, दिनेश पांडेय , ज्ञान कौशिक राजेश तम्बोली नरेश कौशिक राजकुमार यादव ,रानुदास मानिकपुरी अजय साहू ,धर्मेंद्र वर्मा, चन्द्रमणि यादव विनोद वर्मा विष्नु साहू , के मार्ग दर्शन में सेवा कार्य सम्पन्न हुआ। , कृष्ण कुमार कौशिक अध्यक्ष जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा बिलासपुर ने इस अवसर पर कहा कि आम नागरिकों में जनजागरण कर टिका लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सेवा के भाव से जिले के सभी टीकाकरण केंद्र में सभी पदाधिकारियों ने अपने ,अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए स्वस्थ भारत बनाने भूमिका निभाई है और निरन्तर सेवा के कार्य करते रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *