प्रधानमंत्री ने किया सांसद फ्लैट्स का आनलाइन उद्घाटन

0

प्रधानमंत्री ने किया सांसद फ्लैट्स का आनलाइन उद्घाटन

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 नवम्बर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी में सांसदों के लिये भगवान दास मार्ग पर गंगा जमुना सरस्वती के नाम से बने नये आवासों बीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया , इसमें सांसदों के 76 आवास तैयार किये गये हैं। इन फ्लैटों के निर्माण के लिये लगभग 218 करोड़ लागत रखी गई थी जिसमें 30 करोड़ रुपये की बचत हुई है और इनके बनने में 17 महीने लगे हैं। इन फ्लैट के निर्माण हेतु 80 साल से अधिक पुराने 08 बंगलों का पुनर्विकास किया गया है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने कहा, ‘दिल्ली में जनप्रतिनिधियों हेतु आवास की इस नई सुविधा के लिये आप सभी को बधाई। इन फ्लैट्स में वो हर सुविधा दी गई है जिससे सांसदों को काम करने में आसानी होगी। दिल्ली में सांसदों को भवनों के लिये दिक्कत काफी वक्त से रही है, सांसदों को होटल में रहना होता है जिसके कारण आर्थिक बोझ आता था। पीएम ने कहा कि दशकों से चली आ रही समस्याओं को टालने से नहीं उन्हें पूरा करने से ही खत्म होंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को उनके जन्मदिन पर बधाई देतै हुये सदन के संचालन के लिये उनकी तारीफ की।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ। अटल जी के समय जिस अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की चर्चा शुरू हुई थी, उसका निर्माण इसी सरकार में हुआ. 23 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण इसी सरकार में हुआ।’ पीएम ने कहा, ‘हमारे देश में हजारों पुलिसकर्मियों ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अपना जीवन दिया है , उनकी याद में भी नेशनल पुलिस मेमोरियल का निर्माण इसी सरकार में हुआ। हमारी सरकार में बरसों से अटकी योजनायें पूरी हुई हैं।

सांसदों को मिलेंगी सभी सुविधायें

इस प्रोजेक्ट में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित तमाम नये तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है , हर टावर में चार लिफ्ट के साथ साथ दोनों तरफ सीढ़ियांँ भी बनायी गयी है। गंगा यमुना सरस्वती के नाम से तैयार यह तीनों टावर सुरक्षा के लिहाज से फुलप्रूफ हैं और हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। आग से बचाव के भी सारे प्रबंध किये गये हैं। सीपीडब्ल्यूडी ने इनका निर्माण किया है , हर टावर के ऊपर सोलर पैनल लगाये गये हैं। हर टावर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। हर फ्लैट में पंखा , एसी , सोलर लैंप और पूरी तरह से साज-सज्जा की व्यवस्था है , इसके अलावा मॉड्यूलर किचन भी तैयार किये गये हैं। सांसदों के फ्लैट में 04 बेडरूम के अलावा ऑफिस अलग से बनाया गया है। इसके साथ ही उनके दो स्टाफ के लिये अलग स्टाफ क्वार्टर बनाये गये हैं , इसमें दो बालकनी दो हॉल 04 टॉयलेट भी शामिल हैं। इसके साथ ही सांसदों के आवास में पूजा घर अलग से बनाया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *