धान खरीदी कैबिनेट उप-समिति की बैठक आयोजित: शामिल हुए अपैक्स अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर

0

धान खरीदी कैबिनेट उप-समिति की बैठक आयोजित: शामिल हुए अपैक्स अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर

भुवन वर्मा बिलासपुर 4 नवम्बर 2020

रायपुर । मंत्री मंडलीय उप समिति धान खरीदी की बैठक गत दिवस
को आयोजित हुआ। बैठक में वन व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री डा0प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, एवं उच्च षिक्षा मंत्री उमेष पटेल उपस्थित रहें। बैठक में धान खरीदी नीति पर सुझाव हेतु रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को विषेष रूप से शामिल किया गया।
बैठक में विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं बैजनाथ चंद्राकर द्वारा मण्डी लेबर चार्ज, प्रषासकीय व्यय, पर्यवेक्षण व्यय, सुखत एवं डाटा एण्टी आपरेटर की सेवाओं पर महत्वपूर्ण सुझाव एवं मांग रखा गया जिस पर कैबिनेट उप समिति के मंत्रीगणों द्वारा गम्भीरता से चर्चा की गई। साथ ही सत्यनारायण शर्मा एवं बैजनाथ चंद्राकर द्वारा भंडारण एवं सुरक्षा व्यय को 3 रूपये से बढ़ाकर 5 रूपये प्रति कुंिविटल करने एवं मंडी लेबर चार्ज को 13 रूपये से बढ़ाकर 16 रूपये करने का सुझाव दिया गया। अपेक्स बैंक द्वारा रायगढ़ एवं जषपुर जिले के लिए धान कार्य का पूर्ण पर्यवेक्षण किया जाता है। अतः रायगढ़ और जषपुर जिले के लिए 05 रूपये प्रति कुंिवटल की दर से पर्यवेक्षण षुल्क का भुगतान की अनुषंसा मंत्रीमंडल उप समिति द्वारा की गई। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन अंतर्गत 01 प्रतिषत सुखत मान्य की गई है। समितियों के स्तर पर क्रय किये गये धान का लगभग 60 प्रतिषत उपार्जन केन्द्र से सीधे राईस मिलर को जाता है । अतः इस धान पर सुखत का लाभ प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों को मिलना चाहिए। इस संबंध में सुझाव दिया गया। मंहगाई को देखते हुए डाटाएन्टी आपरेटर के वेतन वृद्वि पर भी चर्चा की गई। बैंक का पर्यवेक्षण व्यय और समितियों का कमीषन व प्रोत्साहन राषि पूर्व वर्ष की भांति यथावत रहेगा। धान उपार्जन में किसानों, गरीबों एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितों के अनुकूल निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल उप समिति द्वारा इन सुझावों पर अनुसंशा के साथ केबिनेट के समक्ष रखा जावेगा जिस पर अंतिम निर्णय आगामी केबिनेट मंत्रियों की बैठक में ली जावेगी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *