गौरेला और पेण्ड्रा को मिला नगरपालिका का दर्जा

0

गौरेला और पेण्ड्रा को मिला नगरपालिका का दर्जा

भुवन वर्मा बिलासपुर 25 सितंबर 2020

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के नगर पंचायत गौरेला और पेण्ड्रा को अब नगरपालिका का दर्जा मिल गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों नगर पंचायतों को नगरपालिका का दर्जा देने की घोषणा की है। नगर पंचायत गौरेला के परिषद में नगरपालिका के लिये प्रस्ताव पारित होने पर कलेक्टर ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। बीते 24 अगस्त को नगर पालिका परिषद में उन्न्यन करने का सर्वसम्माति से प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके साथ ही नगर पालिका के रूप में गौरेला नगर पंचायत को जनसंख्या के आधार पर नगर पालिका में उन्नयन होने का मार्ग प्रशस्त हो गया। कलेक्टर के भेजे गये प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने भी अमल किया है। इसके अलावा प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन नगर पंचायतों के भ्रमण के दौरान वहांँ के नागरिकों की इस संबंध में भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं को देखते हुये इन दोनों ही नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *